भोजपुरी फिल्मों में ऐसे शूट होते हैं रोमांटिक सीन, कई बार हीरोइंस को होती है सबसे ज्यादा दिक्कत

Published : Jan 12, 2020, 08:22 PM ISTUpdated : Jan 13, 2020, 01:06 PM IST

मुंबई/पटना। बॉलीवुड की तरह ही भोजपुरी फिल्में भी देशभर में काफी पॉपुलर हैं। हालांकि इन फिल्मों का बजट बॉलीवुड मूवी की तुलना में बेहद कम होता है। यही कारण है कि ज्यादातर भोजपुरी फिल्मों की शूटिंग विदेशी लोकेशन की जगह छोटे शहरों या कस्बों में होती है। कई बार छोटी-छोटी जगहों पर फिल्म की शूटिंग करते समय अक्सर भीड़ इकट्ठा हो जाती है। इस वजह से रोमांटिक और लवमेकिंग सीन शूट करने में एक्ट्रेसेस को काफी परेशानी होती है। ये दिक्कत तब और बढ़ जाती है, जब अनजान लोगों के सामने किसी सीन को शूट करने के लिए बार-बार रीटेक लेना पड़ता है। ऐसे में कई बार वहां मौजूद भीड़ एक्ट्रेस पर कमेंट और फब्तियां कसने से भी नहीं चूकतीं। 

PREV
112
भोजपुरी फिल्मों में ऐसे शूट होते हैं रोमांटिक सीन, कई बार हीरोइंस को होती है सबसे ज्यादा दिक्कत
कई बार वीडियो भी बनाने लगते हैं लोग : फिल्म में शूटिंग के दौरान सही शॉट नहीं होने पर एक्टर व एक्ट्रेस को सीन को फिर शूट करना पड़ता है। छोटे शहरों की भीड़ के सामने लव सीन शूट करने में काफी दिक्कत आती है। कोई मोबाइल से वीडियो बनाने लगता है तो कोई फोटो खींचता है।
212
कमेंट करने से भी नहीं चूकती पब्लिक : भोजपुरी एक्ट्रेस पूनम दुबे ने कुछ साल पहले एक इंटरव्यू में कहा था- पब्लिक प्लेस में ऐसे सीन करने में शर्म आती है। इस दौरान सैकड़ों लोग आपको देख रहे होते हैं। फिर भी फिल्म की डिमांड के हिसाब से रोमांटिक सीन देने पड़ते हैं।
312
कई बार मजबूरी में करने पड़ते हैं सीन : एक्टिंग के वक्त स्टोरी की डिमांड पर ऐसे सीन सूट करना मजबूरी होती है। चाहे लोग सपोर्ट करें या नहीं, हमें तो अपना काम करना होता है। लोग भी इस बात को समझते हैं कि फिल्म की शूटिंग हो रही है तो कुछ मजेदार सीन देखने को मिलेंगे। शायद इसीलिए इतनी भीड़ जमा हो जाती है।
412
एक फिल्म के रोमांटिक सीन में काजल राघवानी के साथ पवन सिंह।
512
भोजपुरी फिल्म की एक शूटिंग के दौरान निरहुआ और आम्रपाली दुबे।
612
एक फिल्म के रोमांटिक गाने की शूटिंग के दौरान अक्षरा के साथ पवन सिंह।
712
भोजपुरी फिल्म सरकार राज की शूटिंग के दौरान पवन सिंह और मोनालिसा।
812
फिल्म 'हमार मिशन हमार बनारस' में एक सीन के दौरान नमित तिवारी और पूनम दुबे।
912
भोजपुरी फिल्म 'चैलेंज' की शूटिंग के दौरान पवन सिंह और मधु शर्मा।
1012
फिल्म 'सरकार राज' की शूटिंग के दौरान रानी चटर्जी और पवन।
1112
एक भोजपुरी फिल्म के सीन में यश कुमार मिश्रा और सीमा सिंह।
1212
फिल्म 'राम लखन' की शूटिंग के दौरान प्रवेश लाल यादव और शुभि शर्मा।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories