मुंबई/पटना। बॉलीवुड की तरह ही भोजपुरी फिल्में भी देशभर में काफी पॉपुलर हैं। हालांकि इन फिल्मों का बजट बॉलीवुड मूवी की तुलना में बेहद कम होता है। यही कारण है कि ज्यादातर भोजपुरी फिल्मों की शूटिंग विदेशी लोकेशन की जगह छोटे शहरों या कस्बों में होती है। कई बार छोटी-छोटी जगहों पर फिल्म की शूटिंग करते समय अक्सर भीड़ इकट्ठा हो जाती है। इस वजह से रोमांटिक और लवमेकिंग सीन शूट करने में एक्ट्रेसेस को काफी परेशानी होती है। ये दिक्कत तब और बढ़ जाती है, जब अनजान लोगों के सामने किसी सीन को शूट करने के लिए बार-बार रीटेक लेना पड़ता है। ऐसे में कई बार वहां मौजूद भीड़ एक्ट्रेस पर कमेंट और फब्तियां कसने से भी नहीं चूकतीं।