पति के साथ इस जगह पर क्वालिटी टाइम बिता रही भोजपुरी एक्ट्रेस, शॉर्ट ड्रेस में दिए ऐसे पोज

मुंबई. भोजपुरी की आइटम क्वीन कही जाने वाली एक्ट्रेस सीमा सिंह इन दिनों पति के सात क्वालिटी टाइम बिता रही हैं। सीमा फिलहाल मलेशिया  में हैं, वहां वो शादी के 10 महीने बाद छुट्टियां मनाने गई हुई हैं। ऐसे में एक्ट्रेस ने छुट्टियों की फोटोज अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पति के साथ शेयर की है। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 8, 2020 6:59 AM IST
18
पति के साथ इस जगह पर क्वालिटी टाइम बिता रही भोजपुरी एक्ट्रेस, शॉर्ट ड्रेस में दिए ऐसे पोज
शेयर की गई तस्वीरों में सीमा सिंह शॉर्ट ड्रेस में नजर आ रही हैं और पति के साथ शानदार पोज देते नजर आ रही हैं। इनके बीच जबरदस्त बॉन्डिंग देखने के लिए मिल रही है।
28
इन तस्वीरों को शेयर करने के साथ ही सीमा सिंह ने पति के लिए पोस्ट भी लिखी, 'मैं तुम्हारे साथ प्यार में हूं और आप मेरी दुनिया हो।'
38
इसके साथ ही सीमा सिंह ने एक और फोटो के साथ कैप्शन लिखा, 'सृष्टि का एक नियम हैं जो 'बांटोंगे' वही आपके पास 'बेहिसाब' होगा फिर वह चाहे 'धन' हो 'अन्न' हो 'सम्मान' हो 'अपमान' हो 'नफरत' हो या ❤️मोहब्बत❤️।
48
बता दें, सीमा सिंह ने बिजनेसमैन सौरभ कुमार के साथ पिछले साल 2019 में 13 मार्च को शादी की थी। दोनों की मुलाकात पटना में एक इवेंट के दौरान हई थी। वहीं, दोनों एक-दूसरे के साथ अपना नंबर एक्सचेंज किया था। इसके बाद दोनों को साथ में कई बार देखा भी गया था।
58
सीमा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने सौरभ से अपनी फ्यूचर प्लानिंग शेयर करते हुए बताया था कि वो फिल्म मेकर बनना चाहती हैं। सौरभ जो कि एक बिजनैसमैन हैं वो भी तब फिल्म निर्माता ही बनना चाहते थे। दोनों की सोच और बातें एक-दूसरे से मिलती गईं और इसी वजह से सीमा-सौरभ करीब आ गए।
68
सीमा ने इंटरव्यू में बताया कि सौरभ ने एक डांसिंग शो 'डांस-घमासान' लॉन्च किया था। इसे सीमा और उनके गॉडफादर एंड फेमस कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी ने जज किया था। शो के दौरान सौरभ ने सीमा और उनके इंडस्ट्री के पिता कानू दा पर अपना प्रभाव डालने की पूरी कोशिश की और वो सफल भी हुए।
78
शूट के आखिरी दिन सौरभ ने सीमा से सीधे शादी के लिए प्रपोज किया, जिसे सीमा मना नहीं कर पाईं। सीमा के डिसीजन का उनके गुरु कानू दा ने भी सपोर्ट किया।
88
सीमा ने कहा था कि सौरभ ने उन्हें शादी के लिए मनाने के लिए एक शो का ही निर्माण कर दिया। उनके दिल में सौरभ के लिए जगह तो पहले से ही बन रही थी, प्रपोजल के बाद वो मुकम्मल हो गई और जिस बिहार में लोग उन्हें पहले दीदी कहते थे वो अब मुझे भाभी जी कहने लगे हैं।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos