Published : Jan 11, 2023, 09:33 AM ISTUpdated : Jan 11, 2023, 10:37 AM IST
एंटरटेनमेंट डेस्क, Amrapali dubey have made the fans crazy : भोजपुरी इंडस्टी की सबसे हॉट और बोल्ड एक्ट्रेस में आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey ) को शुमार किया जाता है । आज वे अपना 36 वां बर्थडे सेलीब्रेट कर रही हैं । आम्रपाली दुबे का जन्म 11 जनवरी 1987 को यूपी के गोरखपुर में हुआ था । आम्रपाली ने साल 2014 में आई फिल्म निरहुआ हिंदुस्तानी (Nirahua Hindustani) से फिल्मों में एंट्री की थी । हालांकि उनका सपना डॉक्टर बनने का था, लेकिन किस्मत ने उन्हें एक्ट्रेस बना दिया है। देखें आम्रपाली दुबे के हॉट पिक्स के साथ उनकी लाइफ के दिलचस्प किस्से..
आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) भोजपुरी इंडस्ट्री की धुरंधर एक्ट्रेस हैं। वे किसी भी सांग या फिल्म को सफल कराने की गारंटी मानी जाती हैं।
210
भोजपुरी फिल्मों की टॉप एक्ट्रेस में शुमार आम्रपाली दुबे (Aamrapali Dubey)का जन्म 11 जनवरी, 1987 को गोरखपुर में हुआ था।
310
भोजपुरी फिल्मों की क्वीन कही जाने वाली आम्रपाली ने रहना है तेरी पलकों की छांव में ( rahana hai teree palakon kee chhaanv mein) में सुमन का किरदार के जरिए अपनी पहचान बनाई थी ।
410
आम्रपाली ने ज़ी टीवी पर सात फेरे और मायका में भी डिफरेंट किरदार अदा किए थे। इसके अलावा वे मेरा नाम करेगा रोशन ( mera naam karega roshan) में भी दिखाई दीं थीं। आम्रपाली ने सहारा वन फिक्शन शो हॉन्टेड नाइट्स में भी कंटस्टेंट के तौर पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराई थी ।
510
आम्रपाली ने साल 2014 में भोजपुरी के सुपर स्टार दिनेश लाल यादव की फिल्म निरहुआ हिंदुस्तानी (Nirahua Hindustani) से रुपहले पर्दे पर एंट्री की थी ।
610
आम्रपाली दुबे की लवलाइफ कुछ जल्दी ही शुरु हो गई थी । जब वे प्रायमरी स्कूल में थी तो एक क्यूट बॉय से प्यार करने लगी थी। जब वह स्कूल में नया-नया था तो आम्रपाली को भा गया था।
710
एक इंटरव्यू में आम्रपाली ने बताया था कि वह जब मात्र 4th class में थी तब अपने हमउम्र लड़के से मोहब्बत करने लगी थी । वे उससे शादी करना चाहती थीं। हालांकि स्कूल बदलने के साथ ही ये प्यार भी काफूर हो गया।
810
आम्रपाली दुबे ने मुंबई से ग्रेजुएशन किया है। स्कूली दिनों में उनकी ख्वाहिश डॉक्टर बनने की थी। इस बात का जिक्र वे अपने एक इंटरव्यु में कर चुकी हैं। हालांकि डॉक्टर बनने की तमन्ना एक्ट्रेस बनने के सफर में गुम हो गई।
910
आम्रपाली दुबे की जोड़ी दिनेश लाल यादव के साथ सुपरहिट है। दोनों निरहुआ हिन्दुस्तानी, निरहुआ हिन्दुस्तानी 2, आशिक आवारा, बम बम बोल रहा है काशी, राम लखन जैसी फिल्मों ने ज़बरदस्त पॉपुलैरिटी दी है।
1010
सोशल मीडिया पर आम्रपाली दुबे का बहुत बड़ा फैन बेस है। इंस्टाग्राम पर उन्हें 25 लाख ( 2.5 मिलियन ) से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।