निरहुआ ने कहा था कि वो एनसीसी कैंप में थे और जब उन्हें पता चला कि करिश्मा कपूर की फिल्म रिलीज हो रही है तो उन्हें लगा कि उनका रिकॉर्ड ना टूट जाए तो उन्होंने वहां जो हवलदार थे, उनसे कहा कि 'सर मुझे जरूरी सामान लेने बाहर जाना है' और हवलदार ने उन्हें 1 घंटे की छुट्टी दी। निरहुआ तो ठहरे करिश्मा के फैन तो वो उनकी फिल्म देखने चले गए।