रवि किशन के पिता का अंतिम संस्कार, भोजपुरी एक्टर बोला अपने भगवान से दूर होकर अकेला हो गया हूं

मुंबई/ वाराणसी. भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन के पिता श्याम नायारण शुक्ल का मंगलवार देर रात निधन हो गया था। रवि किशन के पिता ने वाराणसी में अंतिम सांस ली थी। वे 92 साल के थे। बुधवार दोपहर को उनका अंतिम संस्कार मणिकर्णिका घाट पर किया गया। पिता को अंतिम विदाई देते वक्त रवि किशन अपने आंसू नहीं रोका पाए। उन्होंने पिता की अंतिम यात्रा के कुछ फोटोज अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किए हैं। उन्होंने फोटोज शेयर कर कैप्शन लिखा- 'पिताजी की अंतिमयात्रा आज महादेव कि नगरी भव्य रूप से और आज मैं अपनेय गुरु अपनेय भगवान से दूर हो गया अकेला हो गया 🙏 पालगि बाबू अब केकरा के बोलब...।'
 

Asianet News Hindi | Published : Jan 2, 2020 7:15 AM IST / Updated: Jan 05 2020, 10:00 AM IST
110
रवि किशन के पिता का अंतिम संस्कार, भोजपुरी एक्टर बोला अपने भगवान से दूर होकर अकेला हो गया हूं
गोरखपुर सदर सांसद रवि किशन के पिता का वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। बता दें कि बुधवार सुबह 10 बजे रवि किशन वाराणसी पहुंचे थे।
210
रवि के पिता की दोपहर में बीएचयू से मणिकर्णिका घाट तक शव यात्रा निकाली गई। शव यात्रा में हजारों लोग शामिल हुए।
310
मणिकर्णिका घाट पर पिता के अंतिम संस्कार में बड़े भाई रामशुक्ल ने मुखाग्नि दी। इस दौरान शव यात्रा में वाराणसी के जिला अध्यक्ष हंश राज विश्वकर्मा महानगर अध्यक्ष विद्या सागर राय, स्वच्छ भारत मिशन के अध्यक्ष विरेंद्र तिवारी, ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष सूड्डू महाराज, वाराणसी कैंट विधायक सौरभ चंद्र श्रीवास्तव सहित कई लोग मौजूद थे।
410
पिता के निधन पर रवि किशन भावुक हो गए थे। रवि किशन ने कहा- 'यही हमारी दुनिया थे, आज वे साथ नहीं हैं। मेरा कोई गुरु नहीं था। न ही मैंने भगवान को देखा है। आध्यात्म से लेकर जीवन जीना पिता जी ने ही मुझे सिखाया। वो मेरे गुरु भी थे और भगवान भी। आज मैं बहुत अकेला हो गया हूं। वो दो महीने से बीमार भी थे। आज मेरे सिर से बड़ा साया चला गया। 31 तारीख हर साल आएगी लेकिन शब्दों में नहीं बता सकता कि मैंने क्या खो दिया।'
510
पिछले कई महीनों से मुंबई में उनका इलाज चल रहा था। हालांकि तबीयत में सुधार नहीं होता देख उन्होंने वाराणसी में अपना शरीर त्यागने की इच्छा जताई थी।
610
रवि किशन के पिता को 15 दिन पहले वाराणसी लाया गया था। रवि किशन ने अपने जीवन में पिता को ही अपना गुरु माना था। इसके अलावा उन्होंने किसी को अपना गुरु नहीं माना।
710
रवि किशन का जन्म मुंबई के सांताक्रूज इलाके में एक छोटी सी चाल में हुआ था लेकिन वे मूल रुप से जौनपुर के रहने वाले हैं।
810
उनके पिता पंडित श्याम नारायण शुक्ला मुंबई में पुरोहित थे और उनका डेयरी का छोटा सा बिजनेस था।
910
रवि किशन जब 10 साल के थे तब उनके पिता का उनके चाचा के साथ विवाद हो गया और कारोबार बंद कर दोनों को जौनपुर लौटना पड़ा।
1010
रवि किशन यहां करीब सात साल तक रहे लेकिन पढ़ाई में उनका मन नहीं लगता था। उन्हें मुंबई की याद आती थी।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos