मुंबई. टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस' के 14वें सीजन का खुमार हर सीजन की तरह ही दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है। दर्शकों के बीच बिग बॉस के हर सीजन को काफी पसंद किया जाता रहा है। यूं तो इस शो के घर में कई चर्चित व्यक्तित्व वाले लोगों ने दर्शकों के दिलों पर अपनी छाप छोड़ी है, लेकिन इस शो में कई भोजपुरी सेलेब्स भी रहे हैं, जिन्होंने भोजपुरिया स्टाइल का डंका बजाया और दर्शकों को एंटरटेन किया। इतना ही नहीं इसमें से एक ने जीत का परचम भी लहराया और ट्रॉफी अपने नाम की। ये भोजपुरी स्टार्स भी रह चुके बिग बॉस का हिस्सा...