अंजना सिंह
अंजना सिंह (Anjana Singh) भी भोजपुरी फिल्मों में सुर्खियां बटोर चुकी हैं। अंजना सिंह ने भोजपुरी सिनेमा में ‘एक और फौलाद (ek aur phaulaad) (2012)’ फिल्म से कदम रखा था। साल 2019 में उनकी फिल्म ‘सैंया जी दगाबाज’ (sainya jee dagaabaaj) रिलीज हुई थी। अंजना ने निरहुआ के साथ 'वर्दी वाला गुंडा', पवन सिंह के साथ 'लावारिस', खेसारी लाल के साथ 'लहू के दो रंग', विराज भट्ट के साथ 'मर्द तांगेवाला' जैसी फिल्मों में काम किया।