बताया जा रहा है कि दरअसल, भोजपुरी के ये सभी सितारे लंदन में हैं। सभी एक छठ पूजा गीत की रिकॉर्डिंग के लिए वहां पहुंचे हैं। छठी मइया को समर्पित निर्देशक व यशी फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के कंटेंट हेड कुमार सौरव सिन्हा ने ब्रिटिश व भारतीय कलाकारों को लेकर छठ पूजा गीत 'छठ पूजा इन लंदन' के वीडियो की शूटिंग लंदन में किया है।