Nirahua Birthday: इस कारण ससुराल जाने से डरता है ये भोजपुरी एक्टर, कभी भैंस पर बैठकर करता था रियाज

मुंबई. भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार कहे जाने वाले एक्टर दिनेश लाल यादव (Dinesh Lal Yadav) उर्फ निरहुआ (Nirahua) 43 साल के हो गए हैं। उनका जन्म 2 फरवरी, 1979 को यूपी के गाजीपुर में हुआ था। वैसे, निरहुआ एक्टर के साथ-साथ सिंगर, प्रोड्यूसर, टेलीविजन प्रेजेंटेटर और राजनेता भी है। वैसे, तो निरहुआ आज किसी पहचान के मोहताज नहीं लेकिन शायद कम ही लोग जानते हैं कि वो एक ऐसे गांव से आते हैं, जहां रूढ़िवादी परंपरा रही और आज भी बरकरार है। इस बात को वे खुद भी कई बार स्वीकार कर चुके हैं। निरहुआ ने एक बार अपने गांव-समाज को लेकर एक किस्सा सुनाया था, जो कि उनके ससुराल ना जाने से जुड़ा था। निरहुआ ने एक इंटरव्यू में बताया था कि शादी के बाद से वो अभी तक अपनी ससुराल नहीं गए हैं। आपको बता दें कि भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में निरहुआ ने अपनी जगह और पहचान बनाने के लिए काफी संघर्ष किया। नीचे पढ़ें निरहुआ की जिंदगी और करियर से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें...

Asianet News Hindi | Published : Feb 1, 2022 10:10 AM IST
110
Nirahua Birthday: इस कारण ससुराल जाने से डरता है ये भोजपुरी एक्टर, कभी भैंस पर बैठकर करता था रियाज

निरहुआ कई ब्लॉकबस्टर भोजपुरी फिल्मों में काम किया है। वैसे, तो वे शादीशुदा है लेकिन उनका नाम एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे के साथ जोड़ा जाता है। हालांकि, वे कई बार कह चुके हैं कि उनका वापस में दोस्ती का रिश्ता है।

210

दरअसल निरहुआ से एक रिपोर्टर ने एक बार पूछा था कि स्टार बनने के बाद जब वो पहली बार ससुराल गए थे तो ससुराल वालों का कैसा रिएक्शन था? इस बात का जवाब देते हुए दिनेश ने कहा था कि वो अभी तक ससुराल ही नहीं गए।

310

निरहुआ ससुराल ना जाने की वजह के बारे में बात करते हुए कहा था कि उनके गांव में माना जाता था कि अगर किसी लड़के की शादी हो गई और वो ससुराल बार-बार जा रहा है तो लोग मजा लेने लगते थे।

410

निरहुआ ने कहा था कि लोग कहते कि ये ससुराल में ही टिका रहता है। ससुराल ही जाता रहता है। गांव के डर की वजह से कि लोग मजा लेने लगेंगे मैं कभी ससुराल ही नहीं गया। यही नहीं निरहुआ ने ये भी कहा था कि उनके पिता जी और दादा जी भी कभी अपने ससुराल नहीं गए थे। 

510

वहीं, निरहुआ ने ये भी कहा था कि पत्नी को भी अच्छा नहीं लगता कि एक्टर ससुराल जाए, क्योंकि उनसे पहले जिस व्यक्ति की उससे शादी होने वाली थी वह देखने ससुराल चला गया था और शादी ही कट गई। ससुराल वालों ने भी इसकी कभी कोई शिकायत नहीं की।

610

बता दें, दिनेश लाल यादव की पत्नी का नाम मंशा देवी है। दिनेश लाल के दो बच्चे भी हैं। उन्होंने 'चलत मुसाफिर मोह लिया रे' से भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री की। लेकिन, पहचान 2008 में आई उनकी फिल्म 'निरहुआ रिक्शावाला' से मिली। यह फिल्म ब्लॉक बस्टर साबित हुई थी और सिनेमाघरों में घूम मचा दी थी।

710

निरहुआ के पिता शहर से बाहर रहकर मजदूरी करके 7 लोगों का परिवार चलाते थे। महज 3500 रुपए में निरहुआ के परिवार को गुजर बसर करना पड़ता था। निरहुआ और उनका परिवार एक झोपड़पट्टी में रहता था। 

810

निरहुआ का मां चंद्रज्योति देवी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि दिनेश को बचपन से ही गीत-संगीत का शौक था। निरहुआ कभी रियाज से नहीं चूकते थे। वो भैस चराने जाते थे तब उनकी पीठ पर बैठकर गाने का रियाज करते थे। वहीं, निरहुआ के पिता चाहते थे कि वो पढ़-लिखकर अच्छी नौकरी करें, लेकिन वो तो एक्टर बनना चाहते थे।

910

निरहुआ फिल्मों के साथ ही अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं। निरहुआ और आम्रपाली दुबे की जोड़ी भोजपुरी की हिट जोड़ी में से एक है। दोनों को फैंस साथ काफी पसंद करते हैं। इसके साथ ही ये जोड़ी एक-दूसरे को डेट करने को लेकर भी काफी चर्चा में रहती है। 

1010

आपको बता दें कि निरहुआ ने बॉर्डर, निरहुआ हिन्दुस्तानी, निरहुआ रिक्शावाला 2, निरहुआ हिन्दुस्तानी 2, निरहुआ हिन्दुस्तानी 3, पटना से पाकिस्तान, सिपाही, राजा बाबू, घूंघट में घोटाला, लल्लू की लैला, राम लखन, सात सहेलियां, जय वीरू, दीवाना, सौगंध, आशिक आवारा, रोमियो राजा, बेटा, जिगर जैसी कई फिल्मों में काम किया है। 

 

ये भी पढ़ें
Jackie Shroff Birthday: कभी चॉल में रहने वाला अब हैं करोड़ों का मालिक, रहता है इस आलीशान घर में

Brahmanandam Birthday: कभी टीचर की नौकरी करने वाला ये कॉमेडियन लेता है सुपरस्टार्स से भी ज्यादा फीस

Manoj Tiwari Birthday: पहली पत्नी की बेटी के कहने पर की दूसरी शादी, इनके कारण हुआ फर्स्ट वाइफ से तलाक

Jackie Shroff Birthday: जब इस लड़की के लिए दिया था अपनी ही मेहबूबा को धोखा, फिर उठाया था ऐसा कदम

9 साल के लड़के संग मनाया हनीमून तो कभी दिखाए खतरनाक स्टंट, एक्ट्रेस बनने से पहले ये करती थीं Tejaswwi Prakash

Amrita Arora Birthday: अपनी ही सहेली के पति पर हार बैठी थी दिल, बर्बाद कर दी दोस्त की शादीशुदा जिंदगी

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos