इस मूवी को निर्देशक मंजुल ठाकुर डायरेक्ट कर रहे हैं। जिन्होंने दिनेश लाल यादव निरहुआ के साथ राजा बाबू, निरहुआ हिंदुस्तानी 2, निरहुआ हिंदुस्तानी 3, जैसी सुपरहिट फिल्मों का निर्देशन किया है। उसके बाद फ़िल्म गोबर धन लेकर आ रहे हैं और यह निरहुआ के बतौर निर्देशक उनकी यह पांचवीं फिल्म है । प्रोडक्शन नंबर 3, जिसकी शूटिंग इन दिनों आजमगढ़ में चल रही है। इस फ़िल्म में दिनेश लाल यादव निरहुआ, आम्रपाली दुबे के अलावा संजय पांडेय, किरण यादव, भानु पांडेय, प्रेम दुबे, रंभा साहनी और अन्य कलाकार नजर आएंगे। फ़िल्म के लेखक अरविंद तिवारी ने स्क्रीनप्ले और चुटीले संवाद लिखे हैं, जबकि डीओपी सरफराज आर खान ने सिनमेटोग्राफी की है। इस फिल्म का संगीत ओम झा ने तैयार किया है। गीतकार प्यारे लाल यादव कवि और अरविंद तिवारी हैं। डांस मास्टर कानू मुखर्जी हैं।