खेसारी लाल यादव का असली नाम
खेसारी लाल यादव का असली नाम शत्रुघ्न कुमार यादव हैं। उन्हें ये नाम कैसे मिला इसके पीछे की तरह की कहानियां हैं, बहरहाल उन्हें इस नाम सेकोई नहीं जानता, सभी खेसारी नाम से उन्हें पहचानते हैं। सच कहे तो उन्हें खेसारी नाम बहुत फल गया, इस नाम ने उन्हें बेशुमार शोहरत और दौलत दी है।