PHOTOS: 'हैलो कौन' के एक्टर रितेश पांडे ने की सगाई, जानें आखिर कौन है उनकी होने वाली दुल्हनिया

मुंबई/वाराणसी। भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार और 'हैलो कौन' (Hello Kaun) गाने के सिंगर रितेश पांडे (Ritesh Pandey) के फैंस के लिए अब एक बड़ी खुशखबरी है। उनके चहेते और भोजपुरी के मोस्ट एलिजिबल बैचलर रितेश पांडे ने सगाई कर ली है। रितेश पांडे की सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रितेश पांडे ने डॉक्टर वैशाली से सगाई की है। इंगेजमेंट सेरेमनी उत्तर प्रदेश के वाराणसी में हुई, जिसमें फैमिली मेंबर्स के अलावा कुछ चुनिंदा दोस्त ही शामिल हुए। 

Asianet News Hindi | Published : May 10, 2021 2:03 PM IST
17
PHOTOS: 'हैलो कौन' के एक्टर रितेश पांडे ने की सगाई, जानें आखिर कौन है उनकी होने वाली दुल्हनिया

तस्वीरों में वैशाली, रितेश को सगाई की अंगूठी पहनाते हुए नजर आ रही हैं। दोनों की जोड़ी बेहद सुंदर लग रही है। सगाई के मौके पर रितेश ने जहां नीले रंग का सूट पहना, वहीं वैशाली हरे और लाल रंग के लहंगे में नजर आईं। 

27

कपल की सगाई पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ हुई हैं। सगाई की तस्वीरें सामने आने के बाद फैंस दोनों को जमकर बधाइयां दे रहे हैं। बता दें कि दोनों अब जल्द शादी करेंगे। हालांकि अब तक शादी की डेट सामने नहीं आई है।

37

रितेश पांडे की होने वाली दुल्हनिया वैशाली सैदपुर, गाजीपुर की रहने वाली हैं। फिलहाल वे सिविल सर्विस की तैयारी कर रही हैं। वहीं रितेश पांडे भोजपुरी इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर और सिंगर हैं। रितेश की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर जबर्दस्त कमाई करती हैं। 

47

रितेश पांडे ने अब तक रानी चटर्जी, अक्षरा सिंह, आम्रपाली दुबे, काजल राघवानी जैसी भोजपुरी एक्ट्रेसेस के साथ काम किया है। वहीं उनके कई म्यूजिक वीडियो भी वायरल होते रहते हैं। जिन्हें कई मिलियंस में व्यूज मिलते हैं। 

57

रितेश पांडे को फिल्मों के अलावा म्यूजिक वीडियो में भी दर्शक खूब पसंद करते हैं। उनके कई गाने 100-200 मिलियन से अधिक व्यूज हासिल कर चुके हैं। 'हैलो कौन' गाने ने तो अब तक यूट्यूब पर करीब 800 मिलियन व्यूज का आंकड़ा छू लिया है। 

67

वर्क फ्रंट की बात करें तो रितेश पांडे ने अभी हाल ही में पेपर ब्वॉय, हल्दी कुमकुम, फुलवा, मेरे मीत रे सहित कई फिल्मों की शूटिंग की है। उन्होंने अब तक दरार 2, यारा तेरी यारी, काशी विश्वनाथ, परवरिश, रानी वेड्स राजा, नाचे नागिन गली गली, कर्मयुग और तोहरे में बसेला प्राण जैसी फिल्मों में काम किया है।

77

14 मई, 1991 को सासाराम, बिहार में जन्में रितेश पांडे ने करियर की शुरुआत 2010 में भोजपुरी एलबम से की थी। हालांकि, रितेश पांडे के हैलो कौन गाने ने उन्हें पॉपुलैरिटी के शिखर पर पहुंचा दिया। इस गाने में उनके साथ एक्ट्रेस स्नेह उपाध्याय नजर आती हैं। 
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos