काजल राघवानी या आम्रपाली दुबे, बेडरूम में किसके साथ ज्यादा रोमांटिक हैं पवन सिंह, देखें दो गानों के 12 पिक्स

Published : Dec 17, 2022, 08:00 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क, Kajal Raghavani, Amrapali Dubey with Pawan Singh  romantic in bedroom।  पवन सिंह भोजपुरी के पावर स्टार कहे जाते हैं। वे दर्शकों के बीच बहुत पॉप्युलर हैं, हर टॉप एक्ट्रेस उनके साथ काम करने के लिए बेताब रहती है। पवन सिंह की खासियत है कि वह सीन की डिमांड के मुताबिक अपनी को-एक्ट्रेस के साथ परफॉर्म करते हैं। इस खबर में हम आपको आम्रपाली  दुबे और काजल राघवानी के साथ उनके बेडरूम रोमांस की पिक्स आपके लिए लेकर आए हैं। देखें उनका दो एक्ट्रेस के साथ हॉट और बोल्ड अंदाज़...

PREV
112
काजल राघवानी या आम्रपाली दुबे, बेडरूम में किसके साथ ज्यादा रोमांटिक हैं पवन सिंह, देखें दो गानों के 12 पिक्स

पवन सिंह कैमरा ऑन होते ही किरदार में रंग जाते हैं, चाहे आम्रपाली  हो या काजल राघवानी वे अपनी को- एक्ट्रेस के साथ गजब की कैमेस्ट्री दिखाते हैं। 

212

फिल्म मैंने उनको सजन चुन लिया का गाना 'मेहरी के सुख नहीं देबू' में भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी ने सेक्सी नाइटी पहनकर पवन सिंह को रिझाया है। 

312

पवन सिंह इंडस्ट्री के सदाबहार एक्टर माने जाते हैं और उनके गाने और फिल्में फैंस द्वारा खूब पसंद की जाती हैं, एक्ट्रेस काजल राघवानी के साथ उनका एक पुराना गाना फिर से चर्चा में है। 

412

इस वीडियो सांग में काजल राघवानी और पवन सिंह बेडरूम में एक-दूसरे से रोमांस करते नजर आ रहे हैं। ऑन स्क्रीन उनकी ये हॉट केमिस्ट्री दर्शकों को क्रेजी कर रहा है।

512

'मेहरी के सुख नहीं देबू' गाना सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बटोर रहा है । फैंस ने इस पर जमकर कॉमेन्ट किए हैं।  

612

इस गाने में काजल राघवानी डिफरेंट नाइटगाउन में बेहद सेंसुअस और सेक्सी दिखाई दे रही हैं, ये अंदाज़ पवन सिंह को दीवाना बना देता है।

712

सोशल मीडिया पर ये वीडियो बवाल मचा रहा है। इस वीडियो को 28,449,108 बार देखा जा चुका है। इस वीडियो पर फैन्स जमकर कॉमेंट्स भी कर रहे हैं।

812

इस गाने को पवन सिंह और इंदु सोनाली ने गाया है, 'मेहरी के सुख नहीं देबू' का संगीत छोटे बाबा ने तैयार किया है। (WATCH VIDEO)

912

काजल राघवानी और पवन सिंह दोनों ही अपने फैंस को सरप्राइज़ करने से नहीं चूकते।  वहीं आम्रपाली दुबे के साथ भी उनकी जोड़ी खूब जमती है।

1012

'राते दिया बुताके' में आम्रपाली दुबे और पवन सिंह की बोल्ड केमिस्ट्री  फैंस को बहुत पसंद आ रही है।  भोजपुरी ऐक्ट्रेस आम्रपाली दुबे लाल साड़ी में स्टनिंग लग रही हैं, वहीं पवन सिंह भी वीडियो में वाइट अपर और ब्लैक पैंट में डैशिंग लग रहे हैं

1112

पवन सिंह और आम्रपाली दुबे इंडस्ट्री के बेहद पॉप्युलर फेस हैं। 'राते दिया बुताके' गाने में वे काफी अट्रैक्टिव नजर आ रहे हैं।  (WATCH VIDEO)

1212

भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे और काजल राघवानी के साथ पवन सिंह ने हॉट एक्सप्रेशन दिए हैं। ये दोनों गानों में ये तय कर पाना मुश्किल है कि वो किसके साथ ज्यादा रोमांटिक है । सोशल मीडिया पर दोनों ही गाने जमकर वायरल हो रहे हैं। 

ये भी पढ़ें

2022 की बॉलीवुड की 10 महा डिजास्टर फिल्में, 5 तो BOX OFFICE पर 10 करोड़ तक नहीं कमा पाई

एक बहाने से FLOP अक्षय कुमार ने पहली बार दिखाया अपना आलीशान बंगला, 80 Cr का घर दिखता है ऐसा

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Photos on

Recommended Stories