खेसारी की एक्ट्रेस से बर्दाश्त नहीं हुई यूपी की ठंड तो सेट पर ही जलाई आग, एक ने दे दी ये नसीहत

Published : Dec 30, 2020, 03:51 PM IST

मुंबई. भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वो फैंस के साथ कनेक्ट रहने के लिए कोई ना कोई वीडियो और फोटो फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। ऐसे में उन्होंने हाल ही में अपनी कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर फिल्म के सेट से शेयर की है। इसमें वो सेट पर कड़कड़ाती ठंड में हाथ सेंकती नजर आ रही हैं। उनसे यूपी की ठंड बर्दाश्त नहीं हुई। अब आप सोच रहे होंगे कि वो यूपी में इतनी ठंड में क्या कर रही हैं तो इसका जवाब आपको हम दे देते हैं। आइए जानते हैं...

PREV
16
खेसारी की एक्ट्रेस से बर्दाश्त नहीं हुई यूपी की ठंड तो सेट पर ही जलाई आग, एक ने दे दी ये नसीहत

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही काजल राघवानी की फोटो उनकी अपकमिंग फिल्म 'ससुरा बड़ा सतावेला' के सेट की है। इसकी शूटिंग के चलते काजल राघवानी यूपी के लखनऊ गई हुई थीं।
 

26

इस फिल्म की शूटिंग के दौरान जब एक्ट्रेस को काम से ब्रेक मिला तो उन्हें ठंड बर्दाश्त नहीं हुई और उन्होंने पराली से आग जला ली। अब तस्वीर में वो हाथ सेंकती दिख रही हैं। 

36

काजल को पराली की आग से हाथ सेंकते देख यूजर्स कमेंट्स कर रहे हैं। एक ने कमेंट में लिखा, 'पराली जलाना मना है।' दूसरे ने लिखा, 'मजा लो।'

46

बहरहाल, काजल राघवानी के साथ फिल्म 'ससुरा बड़ा सतावेला' में प्रदीप पांडे उर्फ चिंटू पांडे लीड रोल में होंगे। ये मूवी अगले साल यानी 2021 में रिलीज की जाएगी। 

56

इसके अलावा अगर एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो वो इससे पहले 'लिट्टी-चोखा' की शूटिंग में बिजी थीं। इसमें उनके अपोजिट खेसारी लाल यादव ने लीड रोल प्ले किया है। 

66

बता दें, खेसारी और काजल राघवानी की जोड़ी भोजपुरी की पसंदीदा और सुपरहिट जोड़ी है। इन्हें जिस भी फिल्म में साथ में कास्ट किया जाता है वो हिट हो जाती हैं। 

Recommended Stories