बड़ी ईयरिंग्स, खुले बाल और मांग टीका पहने खेसारी के साथ रोमांटिक दिखीं काजल राघवानी, PHOTOS

मुंबई. भोजपुरी की सुपरहिट जोड़ियों में से एक खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी की जोड़ी है। दोनों की जब भी कोई फिल्म, वीडियो या फिर फोटो सोशल मीडिया पर आते हैं, तो वायरल हो जाते हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर काजल राघवानी की खेसारी लाल यादव के साथ रोमांटिक फोटो वायरल हो रही है। वायरल तस्वीर में खेसारी और काजल को कोजी होते देखा जा सकता है। इसमें दोनों की जोड़ी फैंस को काफी पसंद आ रही है। यूं नजर आईं काजल राघवानी...

Asianet News Hindi | Published : Nov 25, 2020 8:13 AM IST
17
बड़ी ईयरिंग्स, खुले बाल और मांग टीका पहने खेसारी के साथ रोमांटिक दिखीं काजल राघवानी, PHOTOS

सोशल मीडिया पर वायरल फोटो में देखने के लिए मिल रहा है कि इसमें काजल राघवानी ने बड़ी ईयरिंग्स, खुले बाल और मांग टीका पहन रखा है। वही, शादीशुदा खेसारी को फोटो में काजल के साथ रोमांटिक मूड में देखा जा सकता है।

27

बता दें, खेसारी और काजल राघवानी की जोड़ी भोजपुरी की पसंदीदा जोड़ियों में से एक है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ये फोटो उनकी फिल्म 'बाघी' की शूटिंग के दौरान ली गई थी। दोनों स्टार्स की ये तस्वीर उनके इसी फिल्म के गाने के शूट के दौरान की है।

37

फिल्म 'बाघी' में खेसारी ने एक आर्मी जवान का किरदार प्ले किया है और काजल ने एक पाकिस्तानी लड़की का, जो खेसारी को अपने प्यार में फंसाकर भारत के खिलाफ साजिश रचती हैं।   
 

47

खेसारी और काजल स्टारर फिल्म 'बाघी' को यूट्यूब पर रिलीज किया जा चुका है। इसे फैंस से काफी अच्छा रिस्पांस भी मिल रहा है। इसमें काजल के अलावा ऋतु सिंह ने भी अहम भूमिका निभाई है। 

57

काजल राघवानी और खेसारी ने साथ में 30 से भी ज्यादा फिल्मों में साथ में काम किया है। दोनों की कैमिस्ट्री फैंस को खूब भाती है। फिर चाहे वो रील हो या रीयल। इतना ही नहीं ज्यादा फिल्मों में साथ काम करने से लोग दोनों पति-पत्नी तक समझने लगे थे। 

67

एक बार इंटरव्यू में खेसारी से इस मामले को लेकर सवाल भी किया गया था तो उन्होंने कहा था कि फिल्मों में वो हर दिन शादी करते हैं तो इसका मतलब ये नहीं कि वो सब उनकी पत्नी हैं। उनकी पत्नी सिर्फ एक ही हैं वो हैं चंदा देवी। इनसे खेसारी के दो बच्चे एक बेटा और दूसरी बेटी है। 

77

बहरहाल, अगर खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो इन दोनों स्टार्स की जोड़ी एक साथ अपकमिंग फिल्म 'लिट्टी चोखा' में देखने के लिए मिलेगी। इसमें भी काजल ने खेसारी की पत्नी का रोल प्ले किया है।  
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos