कभी खेसारी के पास नहीं होते थे ठीक से खाने-पीने के भी पैसे, अब बनाई ऐसी बेहतरीन बॉडी

मुंबई. भोजपुरी सुपरस्टार सिंगर और एक्टर खेसारी लाल यादव फिल्मों में आने से पहले स्टेज प्रोग्राम और भजन गाया करते थे। उन्होंने भोजपुरी में फिल्म 'साजन चले ससुराल' से डेब्यू किया था। इसमें उनके अपोजिट स्मृति सिन्हा ने लीड रोल प्ले किया था। इस मूवी में देखा जा सकता है कि खेसारी कितने दुबले-पतले थे। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 8, 2020 6:22 AM IST / Updated: Oct 09 2020, 09:35 AM IST
18
कभी खेसारी के पास नहीं होते थे ठीक से खाने-पीने के भी पैसे, अब बनाई ऐसी बेहतरीन बॉडी

खेसारी लाल यादव ने एक इंटरव्यू में बताया था कि बचपन उनके घर की हालत कुछ ज्यादा ठीक नहीं थी। वो सात भाई थे और उनके पिता चना बेचकर उनकी परवरिश किया करते थे।

28

गरीबी के कारण ठीक से कुछ खाने पीने को नहीं मिलता था। इसलिए, वो काफी दुबले पतले दिखाई देते थे।
 

38

फिल्म 'साजन चले ससुराल' से हिट होने के बाद खेसारी लाल यादव को काम मिलना शुरू हो गया था, उन्हें ठीक-ठाक पैसे भी मिलने शुरू हो गए, इसके बाद उनकी घर की धीरे-धीरे आर्थिक स्थिति सुधर गई और आज वो हिट हैं।

48

पैसे आने के बाद खेसारी लाल यादव ने जिम ज्वॉइन की और अपना खान-पान सही किया, जिसके बाद अब उन्होंने धांसू बॉडी बना ली है। इन दिनों देशभर में कोरोना महामारी का प्रकोप है। ऐसे में 4 महीने के लॉकडाउन में सभी स्टार्स अपने घरों में टाइम स्पेंड कर रहे थे।

58

खेसारी ने भी इस समय का लाभ उठाया और अपनी बॉडी पर विशेष ध्यान दिया और अब उन्होंने जबरदस्त बॉडी बनाई है। एक बार उन्होंने बताया था कि वो बॉलीवुड में सलमान खान को अपना गुरु मानते हैं। उन्हें देखकर ही खेसारी ने बॉडी बनाई।

68

खेसारी आज भोजपुरी सिनेमा जगत के जाने माने स्टार हैं। उनकी फिल्मों में रोमांस, कॉमेडी और जबरदस्त एक्शन सीन्स देखने के लिए मिलता है। इनकी जोड़ी काजल राघवानी के साथ हिट है। 

78

अब अगर खेसारी और काजल के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के बारे में बात की जाए तो वो इन दिनों फिल्म 'लिट्टी-चोखा' की शूटिंग में बिजी हैं।

88

फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos