खेसारी से विदेशी मेम ने भोजपुरी में पूछा 'कॉफी अच्छा बा की हम', एक्टर ने Kiss कर दिया ये जवाब

मुंबई. भोजपुरी के सुपरस्टार एक्टर खेसारी लाल यादव की फैन फॉलोइंग केवल भारत में ही नहीं है बल्कि वो विदेशों में भी काफी पॉपुलर हैं। सोशल मीडिया पर वो फैंस के साथ कनेक्ट रहने के लिए काफी एक्टव रहते हैं और फोटोज वीडियोज शेयर करते रहते हैं। ऐसे में उन्होंने विदेशी मेम के साथ अपना एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। उसमें वो उसके साथ फ्लर्ट करते दिख रहे हैं। विदेशी लड़की ने खेसारी से भोजपुरी में पूछा ये सवाल...

Asianet News Hindi | Published : Dec 26, 2020 9:11 AM IST
18
खेसारी से विदेशी मेम ने भोजपुरी में पूछा 'कॉफी अच्छा बा की हम', एक्टर ने Kiss कर दिया ये जवाब

खेसारी लाल यादव ने इंस्टाग्राम पर जो वीडियो शेयर किया है, इसमें विदेशी लड़की खेसारी से भोजपुरी में सवाल पूछती दिख रही है। वो पूछती है, 'खेसारी कॉफी अच्छा बा की हम'। इस पर एक्टर ने उसे Kiss कर जवाब दिया।

28

खेसारी लड़की को kiss करते हुए जवाब देते हैं कि 'तू, तोहरा ला सुंदर कुछु और भी हो सकेला का।' इसके बाद वो लड़की से अंग्रेजी में मजे लेते हैं 'नाइस' शब्द का इस्तेमाल करते हुए। 

38

खेसारी ने विदेशी मेम के साथ वीडियो शेयर करने के साथ ही कैप्शन भी लिखा है, 'देसी बाबू अंग्रेजी मैडम हैशटैग खेसारी के रंग, का भाई लोग कइसन लागल, लव यू।'

48

खेसारी के इस वीडियो को देख यूजर्स तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'भउजी देखियें ना ता बवाल हो जाई घरवां।' दूसरे ने लिखा, 'तुम्हारा शादी हो गया था ना शरम नहीं आता तुमको खेसारी छी।'
 

58

बता दें, खेसारी पहले से ही शादीशुदा हैं। उनकी शादी चंदा देवी से हो गई है और इनसे इनके दो बच्चे हैं। इनके अलावा उन्हें स्क्रीन पर फैंस काजल राघवानी के साथ रोमांस करते हुए पसंद करते हैं। 

68

जब खेसारी ने भोजपुरी में डेब्यू किया था तो उनकी जबरदस्त धूम थी फिर उनके साथ चाहे जो भी एक्ट्रेस काम करे, लेकिन जब से काजल राघवानी ने उनके साथ काम करना शुरू किया है तबसे आलम ये है कि अब खेसारी को ही नहीं बल्कि फैंस इनकी जोड़ी को पसंद करते हैं। 

78

इस जोड़ी ने साथ में 30 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। इसलिए, लोग दोनों को पति-पत्नी और कई तो गर्लफ्रेंड-ब्वॉयफ्रेंड समझने लगे थे। इसके बाद उन्हें सामने आकर कहना पड़ा था कि इनके बीच दोस्ती के सिवा कुछ भी नहीं है। 

88

बहरहाल, अगर खेसारी और काजल की जोड़ी के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो ये दोनों जल्द ही फिल्म 'लिट्टी चोखा' में नजर आएंगे। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos