मुंबई. भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार और भाजपा सांसद मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) किसी न किसी वजह से सुर्खियों से बने ही रहते हैं। हाल ही में वे एक बेटी के पिता बने थे। वहीं आज यानी 27 अप्रैल को उनकी शादी की पहली सालगिरह है। उन्होंने 2020 में भोजपुरी की जानीमानी सिंगर सुरभि तिवारी (Surabhi Tiwari) से दूसरी शादी की थी। मनोज की दूसरी शादी की पहली सालगिरह पर पत्नी सुरभि ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर बहुत इमोशनल मैसेज लिखा है। सुरभि ने फेसबुक पर शादी की एक फोटो शेयर की है। इस फोटो के साथ उन्होंने लिखा - आप वो शख्स हैं, जिसे मैं हमेशा के लिए अपने पास रखना चाहती हूं। हां, यह जरूर है कि हमने जीवन में काफी उतार-चढ़ाव देखे, लेकिन हम एक साथ खड़े हैं। मैं यह वादा नहीं करती कि जिंदगी में हमेशा धूप और इंद्रधनुष होगा लेकिन मैं आपके लिए अपने प्यार और निष्ठा का वादा कर सकती हूं।