जब तक वो कैमरे के सामने रहतीं तो ठीक होता लेकिन, शूटिंग खत्म होने के बाद वो तुरंत फोन करतीं और बाकी समय एक्ट्रेस विक्रांत के साथ फोन पर ही बिताया करती थीं। एक्टर को वो काफी ज्यादा मिस करने लगी थीं। धीरे-धीरे वो विक्रांत के और करीब आ गईं। उन्होंने तीन महीने तक एक-दूसरे के साथ गुजारे।