क्या शादी से पहले मदन नाम के शख्स संग 6 सालों तक लिव इन में रहीं मोनालिसा? दिया जवाब

मुंबई. भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा अपनी फिल्मों के साथ-साथ वो पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहती हैं। ऐसे में उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में पुरानी रिलेशनशिप को लेकर बात की है। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स में मोनालिसा को लेकर कहा जा रहा था कि वो शादी से पहले मदन नाम के एक अधेड़ उम्र के शख्स के साथ लिव इन रिलेशनशिप में थीं। अब इस मामले को लेकर मोनालिसा ने बात की है और इस खबर पर अपना  गुस्सा भी जाहिर किया है।   

Asianet News Hindi | Published : Jun 12, 2020 5:46 AM IST
17
क्या शादी से पहले मदन नाम के शख्स संग 6 सालों तक लिव इन में रहीं मोनालिसा? दिया जवाब

हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में मोनालिसा ने बातचीत में कहा कि जब से उन्होंने यह रिपोर्ट पढ़ी है वो बहुत गुस्से में हैं। ये खबर छापे जाने पर मोनालिसा ने कहा कि  इस तरह की बकवास न्यूज उनसे बिना पूछे या बताए कैसे लिखा जा सकता है। मोनालिसा कहती हैं कि विक्रांत ने वह न्यूज सबसे पहले देखी और फिर उन्हें दिखाई। पहले तो हम दोनों खूब हंसे लेकिन अब एक्ट्रेस इसे अपने दिमाग से नहं निकाल पा रही हैं, क्योंकि उनके फैन्स भी अब इस खबर पर यकीन करने लगे हैं। 

27

मोनालिसा कहती हैं कि वो खुद को खुशकिस्मत मानती हैं कि विक्रांत जैसा पार्टनर उनकी लाइफ में है जो काफी समझदार हैं, लेकिन तब क्या हो जब किसी कपल के बीच इस तरह की समझ और मच्योरिटी न हो? ऐसी खबर से तो फिर वह रिश्ता टूट भी सकता है। आखिर किस आधार पर ये खबर छापी कि वो इस मदन नाम के किसी शख्स के साथ में 6 साल तक लिव-इन रिलेशनशिप में रही? 

37

मोनालिसा ने आगे कहा कि उनके पैरंट्स के साथ-साथ बाकी सभी जानते हैं कि वो विक्रांत से साल 2008 में फिल्म 'दूल्हा अलबेला' के सेट पर मिली थी और तभी हम दोनों ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया था। तभी दोनों को प्यार हो गया था। नजर न लगे, लेकिन वो दोनों तभी से साथ में हैं। वो वाकई इस मदन नाम के शख्स से मिलना चाहती हैं और इसके साथ ही उन्होंने उस मदन नाम के शख्स को सामने लाने का चैलेंज भी दिया।  
 

47

बता दें कि मोनालिसा और विक्रांत सिंह राजपूत ने 'बिग बॉस 10' में भी हिस्सा लिया था। शो में ही दोनों ने शादी की। दोनों की केमिस्ट्री और रिश्ते को फैन्स ने खूब पसंद किया था। जब मोनालिसा बिग बॉस के घर में थीं तो उसी दौरान मदन नाम के एक अधेड़ उम्र के शख्स के साथ उनकी कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हुई थीं। 

57

तब दावा किया गया था कि मोनालिसा ने उस शख्स से शादी की है। इस बारे में पूछे जाने पर मोनालिसा ने कहा कि वो बिग बॉस के घर में थीं तो जाहिर है उन्होंने वो तस्वीरें नहीं देखी हैं। लेकिन, एक्ट्रेस का कहना था कि अगर ऐसा है तो उन्हें कॉल करके इसकी पुष्टी क्यों नहीं की गई। क्यों किसी ने उन तस्वीरों को बिना वैरिफाई किए ही सच मान लिया। मोनालिसा कहती हैं कि बिना सबूत कोई किसी एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ के बारे में ऐसे कैसे लिख सकता है? ये गलत है।

67

मोनालिसा आगे कहती हैं कि ऐसी झूठी और गलत रिपोर्ट्स के कारण उनके फैन पेजेस और विकीपीडिया पर भी उनके बारे में बहुत सी गलत जानकारी दी हुई है। फैन्स ऐसी बातों पर विश्वास करने लगते हैं। अगर वो सच में इस शख्स के साथ 6 साल तक रिलेशनशिप में थीं तो फिर बिग बॉस ने घर में मदन के बजाय विक्रांत को उनसे शादी करने के लिए क्यों बुलाया? 

77

एक्ट्रेस कहती हैं कि वो अपनी लाइफ और काम को लेकर हमेशा ही एक खुली किताब की तरह रही हैं। उन्होंने जब कभी भी कुछ भी छिपाने की कोशिश नहीं की तो फिर पर्सनल लाइफ में भी क्यों करेंगी? यह खबर पढ़ने के बाद वो तनाव में आ गई हैं। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos