मोनालिसा ने कैप्शन में लिखा, 'ये वो एलबम हैं, जो मुझे हमेशा बचपन की यादें याद दिलाते हैं हर वो खुशी याद दिलाते हैं। इस फोटो को क्लिक कराने हमें साथ में जबरदस्ती बैठाया गया था। मां फोटो क्लिक करने के दौरान कहतीं देखो मेरी तरफ तभी हमारी ये पिक क्लिक की गई और मेरे भाई ने मुझे पकड़ रखा था कि मैं गिरुं नहीं।'