भाई की वजह से गिरते गिरते बची थीं मोनालिसा, बताया बचपन का वो डरा देने वाला किस्सा

मुंबई. कोरोना वायरस का संक्रमण देशभर में बढ़ता जा रहा है। अब तक इसके 28 हजार से भी ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। इस पर काबू पाने के लिए सरकार तमाम कोशिशें कर रही है और वहीं सेलेब्स भी लोगों की मदद के लिए अपने हाथ आगे बढ़ा रहे हैं। स्टार्स अपने घरों में लॉकडाउन में टाइम स्पेंड कर रहे हैं और खुद की पुरानी यादें सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Apr 28, 2020 10:38 AM IST
18
भाई की वजह से गिरते गिरते बची थीं मोनालिसा, बताया बचपन का वो डरा देने वाला किस्सा

लॉकडाउन के बीच सेलेब्स सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हो गए हैं और फैंस के साथ अपनी यादें, किस्से कहानियां शेयर करते रहते हैं। ऐसे में मोनालिसा भी काफी एक्टिव हैं और अब उन्होंने अपने पुराने पिटारे से भाई के साथ एक बचपन की फोटो शेयर की है। 

28

इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि वो किसी टेबल पर अपने भाई के साथ बैठी हैं। इसमें उन्होंने फ्रॉक पहना हुआ है और बेबी कट उनके बाल है। इतना ही नहीं उनके माथे पर बिंदी भी देखने के लिए मिल रही हैं। 

38

मोनालिसा इस लुक बेहद प्यार लग रही हैं। इस फोटो को शेयर करने के साथ ही एक्ट्रेस कैप्शन में फोटो के दौरान का किस्सा भी शेयर किया है। 

48

मोनालिसा ने कैप्शन में लिखा, 'ये वो एलबम हैं, जो मुझे हमेशा बचपन की यादें याद दिलाते हैं हर वो खुशी याद दिलाते हैं। इस फोटो को क्लिक कराने हमें साथ में जबरदस्ती बैठाया गया था। मां फोटो क्लिक करने के दौरान कहतीं देखो मेरी तरफ तभी हमारी ये पिक क्लिक की गई और मेरे भाई ने मुझे पकड़ रखा था कि मैं गिरुं नहीं।'

58

मोनालिसा की भाई के साथ इस फोटो पर सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं, वहीं इस फोटो पर एक्ट्रेस की ननद रिया सिंह ने भी कमेंट किया है। उन्होंने लिखा, 'ये बहुत प्यारी है।' 
 

68

बता दें, मोनालिसा सोशल मीडिया पर पहले से ही काफी एक्टिव हैं। वो अक्सर फैंस के साथ अपनी हर एक्टिविटीज शेयर करती रहती हैं। 

78

इन दिनों वो लॉकडाउन में अपने पति विक्रांत सिंह राजपूत और सास के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं। पति के साथ मोनालिसा अक्सर टिकटॉक वीडियोज भी शेयर करती रहती हैं। 
 

88

मोनालिसा काफी समय से भोजपुरी सिनेमा से दूर हैं और हिंदी टीवी सीरियल 'नजर 2' काम कर रही हैं। फिलहाल, इसकी शूटिंग अभी बंद है। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos