बी ग्रेड फिल्मों में काम करती थीं मोनालिसा, कास्टिंग काउच को लेकर कर चुकी है चौंकाने वाला खुलासा

Published : Apr 19, 2020, 03:28 PM IST

मुंबई. भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुकी एक्ट्रेस मोनालिसा उर्फ अंतरा बिस्वास आज बड़ा नाम हैं। पिछले काफी समय से मोनालिसा भोजपुरी से दूर हैं और हिंदी टीवी सीरियल 'नजर' में काम कर रही हैं। अब इन दिनों लॉकडाउन की वजह से स्टार्स अपने-अपने घरों में वक्त बिता रहे हैं। ऐसे में सेलेब्स से जुड़े किस्से बता रहे हैं। एक इंटरव्यू में मोनालिसा ने कास्टिंग काउच को लेकर बड़ा खुलासा किया था।  

PREV
110
बी ग्रेड फिल्मों में काम करती थीं मोनालिसा, कास्टिंग काउच को लेकर कर चुकी है चौंकाने वाला खुलासा

मोनालिसा ने कास्टिंग काउच को लेकर खुलासा करते हुए कहा था कि उन्हें भी कास्टिंग काउच का ऑफर मिला था। एक्ट्रेस ने बताया कि जब वो कोलकाता से मुंबई पहुंचीं तो फिल्मों में ब्रेक पाने के लिए कई बार कास्टिंग काउच के प्रपोजल मिले। 

210

एक्ट्रेस ने बताया था कि ऐसे प्रपोजल हिम्मत तोड़ देते हैं, लेकिन उन्होंने ऐसी स्‍थिति का सामना बड़ी बहादुरी से किया।

310

मोनालिसा कहती हैं कि शायद इसी का नतीजा था कि शुरू में उन्हें बॉलीवुड की 'बी' और 'सी' ग्रेड फिल्मों में काम मिला। इसके साथ ही मोनालिसा ने चौंकाने वाला खुलासा किया। 

410

उन्होंने ने कहा कि फिल्म और टीवी इंडस्ट्री ऐसी है कि लड़कों को भी एक्सप्लॉइट किया जाता है और उन्हें भी कास्टिंग काउच के ऑफर मिलते हैं। 

510

उन्होंने ने कहा कि फिल्म और टीवी इंडस्ट्री ऐसी है कि लड़कों को भी एक्सप्लॉइट किया जाता है और उन्हें भी कास्टिंग काउच के ऑफर मिलते हैं। 

610

एक्ट्रेस का इशारा था कि लड़कों को भी फिल्मों में ब्रेक पाने के लिए 'गे रिलेशन' बनाने के लिए मजबूर किया जाता है। मोनालिसा बताती हैं कि उन्होंने साल 2005 में अजय देवगन, प्रियंका चोपड़ा और सुनील शेट्टी के साथ एक फिल्म 'ब्लैकमेल' की थी। 

710

इस फिल्म में आइटम नंबर 'इमली-इमली' पर डांस यह सोचकर किया था कि उन्हें बॉलीवुड में आगे अच्‍छा ब्रेक मिल जाएगा, लेकिन वह फिल्म चली नहीं।

810

मोनालिसा ने भोजपुरी में अपना करियर फिल्म 'कहां जइबा ए राजा नजरिया लड़ाके' से की थी। इसमें उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया गया। इसमें निरहुआ ने लीड रोल प्ले किया था।  

910

आज मोनालिसा भोजपुरी की 100 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी हैं। उन्होंने इन फिल्मों में दिनेश लाल यादव, रवि किशन, मनोज तिवारी और पवन सिंह जैसे एक्टर्स के साथ काम किया है।

1010

फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories