शो में मां का रोल कर रहीं मोनालिसा की मानें तो वे असल जिंदगी में मां बनना चाहती हैं। उन्होंने हंसते हुए कहा, "मेरी मां और सास का बेहद दबाव है। इसलिए मैं अपने होमटाउन जाने से भी डरती हूं।" इसके आगे उन्होंने सीरियस होते हुए कहा, "खैर, मजाक से इतर, हम इस बारे में सोच रहे हैं। कुछ वक्त पहले तक हमारा फोकस काम पर था। लेकिन अब हम फैमिली स्टार्ट करना चाहते हैं। मां बनना मेरे दिमाग में है और मैं इसके लिए तैयार हूं।"