मोनालिसा पूरी दुनिया तक पहुंचाना चाहती हैं ये मैजिक, छुट्टियों के दिन करती हैं बस ये काम

एंटरटेनमेंट डेस्क, Monalisa wants to take this magic to the whole world : भोजपुरी  इंडस्ट्री की हॉट एक्ट्रेस मोनालिसा (Monalisa) अपनी  सेक्सी अदाओं से फैंस को रिझाने का कोई मका नहीं चूकती हैं। सोशल मीडिया सनसनी बन चुकी मोनालिसा ने दो फोटोशूट शेयर किए हैं। हाल ही में अपलोड की गई दो तस्वीरों में उन्होंने व्हाइट टॉप में डीप क्लीवेज़ दिखाए हैं। वहीं एक और फोटोशूट की 9 तस्वीरें इस एक्ट्रेस ने शेयर की हैं। इसमें उन्होंने स्लीवलैस रेड टॉप पहना हुआ है। इसके साथ उन्होंने स्काय ब्लू जींस पहनी है, रेड सैंडिल के साथ उन्होंने अपना लुक कंपलीट किया है।  

Rupesh Sahu | Published : Aug 9, 2022 10:57 AM IST
16
मोनालिसा पूरी दुनिया तक पहुंचाना चाहती हैं ये मैजिक,  छुट्टियों के दिन करती हैं बस ये काम

इंस्टाग्राम पर शेयर की गई पिक्स में उन्होंने कैप्शन  दिया है- Kindness Is Magic…. Sprinkle It Everywhere ( दयालुता जादू है…. इसे हर जगह फैलाएं) वहीं दूसरी पोस्ट में उन्होंने सनडे के मेकअप का दिन बताया है। 
 

26

मोनालिसा ने आज यानि 9 अगस्त को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बेहद हॉट और सेंसुअस दो तस्वीरें शेयर की हैं। इसमें एक्ट्रेस ने व्हाइट टॉप और माइक्रो मिनी पेंट पहना हुआ है। वे सोफा के टॉप पर बैठी हुई हैं। जिसमें वे अपनी टोंड थाई फ्लान्ट करती दिख रही हैं। 

36

इससे पहले मोनालिसा ने रेड स्लीवलैस टॉपcमें फोटोशूट कराया था। इसमें वे बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही हैं। इस फोटोशूट के साथ उन्होंने अपनी छुट्टियों के दिन किए जाने वाले काम का भी इशारा दिया है।  

46

सनडे को कराए फोटोशूट में मोनालिसा ने कैप्शन दिया है, आज मेकअप में, एक्ट्रेस ने फोटोशूट के लिए रेड टॉप के साथ स्काय ब्लू कलर की जींस पहनी है, जो घुटनों पर फटी हुई है, इससे उनका आउटफिट स्टाइलिश नज़र आ रहा है। 

56

 एक्ट्रेस ने न्यूड मेकअप किया है, आंखों में काजल जरूर लगााया हुआ है। वहीं लवों पर गहरे लाल कलर की लिपिस्टिक ने उनके फेस के ग्लो को कुछ और बढ़ा दिया है। 

66

मोनालिसा ने कई सारे पोज़ में फोटोशूट कराया है, वे इसमें कई ऐंगिल से अपनी टोंड बॉडी की नुमाइश करती दिख रही हैं। भोजपुरी स्टार ने सोफे के अलावा स्टूडियो के कई सारी लोकेशन पर डिफिरेंट स्टाइल में  अपने हुस्न का जलवा दिखाया है। 

ये भी पढ़ें
पुरुष के प्राइवेट पार्ट पर कमेंट करने वाली दीया मिर्जा अब शादी से पहले सेक्स और प्रेग्नेंसी पर बोली

जब सबके सामने सरोज खान ने दिखा थी सलमान खान को उनकी औकात, ये कहकर बंद कर दी थी बोलती

'मेरा कुत्ता भी नहीं करेगा ये रोल', जब इस एक्टर ने घर आए डायरेक्टर को किया था बेइज्जत

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos