'मां से ही हर दिन होता है', पवन सिंह की एक्स गर्लफ्रेंड ने मां को किया याद, कही ये इमोशनल बात

मुंबई. वैसे तो मां को याद करने के लिए दिन नहीं होता। वो तो ममता का भंडार है। उन्हें अगर हर दिन भी याद किया जाए तो वो भी कम है। जहां आज यानी की 10 मई को देशभर में आम लोगों से लेकर सेलेब्स मां से जुड़ी यादें सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। ऐसे में भोजपुरी स्टार्स भी अपनी मां के लिए इमोशनल पोस्ट लिखकर शेयर कर रहे हैं।

Asianet News Hindi | Published : May 10, 2020 10:06 AM IST
18
'मां से ही हर दिन होता है', पवन सिंह की एक्स गर्लफ्रेंड ने मां को किया याद, कही ये इमोशनल बात

अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहने वाली एक्ट्रेस अक्षरा सिंह का मां के साथ बेहद खूबसूरत रिश्ता है। चूंकि दोनों मां-बेटी फिल्म इंडस्ट्री में हैं, ऐसे में एक-दूसरे को खूब समझते भी हैं और एक-दूसरे के लिए भरपूर प्यार भी है।

28

आयशा कश्यप भी इस खास मौके पर मां के साथ होने की वजह से बेहद खुश हैं। खास दिन को और खास बनाने के लिए उन्होंने कई तैयारियां की हैं।

38

भोजपुरी की हॉट केक कही जाने वाली एक्ट्रेस अंजना सिंह ने भी मां के साथ एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की है। अंजना भी कहती हैं कि मां से बढ़कर दुनिया में कोई रिश्ता नहीं है।

48

इसके साथ ही काजल राघवानी का भी मां के साथ रिश्ता बेहद मधुर है। वह अक्सर सोशल मीडिया पर उनके साथ की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। फिल्मों से टाइम पाकर वो मां के साथ अक्सर टाइम स्पेंड करती हैं। 

58

एक्ट्रेस रक्षा गुप्ता ने मां के साथ फोटो क्लिक करने के बाद सोशल मीडिया पर शेयर की है। वो यह कीमती वक्त उनके साथ बीता रही हैं। कहती हैं कि 'मां से ही तो पूरा संसार है। यह खास मौका मिला है तो कैसे जाने दें।'

68

रितू पांडे के लिए भी यह पल हमेशा ही खास होता है। कहती हैं, 'दुनिया में अगर सबसे खूबसूरत कोई पल है तो वह है मां के साथ होना। मां है तो यह संसार खूबसूरत है।'

78

शुभि शर्मा ने इंस्टाग्राम पर मां के साथ एक फोटो शेयर की है। इसमें वो हाथ में केक लिए नजर आ रही हैं। वो मदर्स डे पर मां के साथ होने को खुद का सौभाग्य बताती हैं। 

88

निरहुआ के साथ फिल्म 'लल्लू की लैला' में काम कर चुकी एक्ट्रेस यामिनी सिंह भी मां के साथ मस्ती के मूड में दिखीं। वो बताती है कि उनके लिए मदर्स डे हर साल स्पेशल होता है। एक्ट्रेस हर साल इस मौके पर कोशिश करती हैं मां के साथ रहें।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos