नम्रता मल्ला v/s नेहा मलिक : हॉटनेस की हदें पार कर रही दोनों एक्ट्रेस, पिक्स में देखें डिफरेंट अंदाज़

एंटरटेनमेंट डेस्क। भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में एक से बढ़ एक एक्ट्रेस ने अपनी अदाओं का जादू फैंस पर कर रखा है। ज्यादातर एक्ट्रेस बिंदास  और हॉट अंदाज़ की  वजह से दर्शकों की चहेती बनी हुई हैं। भोजपुरी इंडस्ट्री में कदम रखकर अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस में नम्रता मल्ला और नेहा मलिक का नाम भी लिया जाता है। दोनों सेलेब्रिटी भले ही भोजपुरी  फिल्मों  या गानों में अब नज़र नहीं आ रही हों, लेकिन इंटरनेट की दुनिया में सनसनी मचाए हुए हैं। देखें दोनों एक दूसरे को कितना कॉपी करती हैं...

Rupesh Sahu | Published : Jul 25, 2022 3:03 AM IST / Updated: Jul 25 2022, 08:50 AM IST
19
नम्रता मल्ला v/s नेहा मलिक : हॉटनेस की हदें पार कर रही दोनों एक्ट्रेस, पिक्स में देखें  डिफरेंट अंदाज़

नम्रता मल्ला और नेहा मलिक दोनों ही इंस्टाग्राम की क्वीन बन चुकी हैं, हरदिन कोई ना कोई नया वीडियो या फोटोशूट शेयर करके ये एक्ट्रेस फैंस का अटेंशन पाती हैं। 

29

नम्रता मल्ला बीते लंबे समय से भोजपुरी इंडस्ट्री में कुछ खास नहीं कर रही हैं, वे यदा कदा किसी सांग पर डांस क्लिप शेयर करती हैं। 

39

वहीं नेहा मलिक भी इसी रुटीन को फॉलो कर  रही हैं। उन्होंने भी भोजपुरी से ज्यादा हिंदी गानों पर अपना फोकस किया हुआ है। उनके ज्यादातर डांस परफॉरमेंस हिंदी गानों पर ही होते हैं।  

49

नम्रता मल्ला बेहद खूबसूरत है, उनका फिगर भी लाजवाब है, वहीं इसकी नुमाइश करने से वो पीछे नहीं हटती हैं।  वे ज्यादातर वीडियो  ब्रा केसाथ ही शूट करती हैं। 

59

नेहा मलिक भी भी लुक के मामले उन्नीस नहीं हैं, वे भी ब्रा में पिक शेयर करती हैं, लेकिन ये एक्ट्रेस डीप क्लीवेज़ वाले आउटफिट ज्यादा पहनती हैं।
 

69

नम्रता मल्ला का पूरा फोकस डांस और फिगर को फलान्ट करने पर होता है, वे ताबड़तोड़ तरीके से डांस मूव्स दिखाती हैं। 

79

नेहा मलिक इस मामले में थोड़ा डिफरेंस रखती हैं, वे डांस मूव्स से ज्यादा अदाएं दिखाने में माहिर हैं। वे अक्सर अपनी डीप क्लीवेज़ और हाई  थार्ई फ्लान्ट करके फैंस का अटेंशन पाती हैं।   

89

भोजपुरी एक्ट्रेस नम्रता मल्ला ने सोशल मीडिया सनसनी बन चुकी है, उनकी बड़ी फैन फॉलोइंग तैयार कर ली है। एक्ट्रेस नम्रता के इंस्टाग्राम पर 14 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।

99

 एक्ट्रेस नेहा मलिक ने भी सोशल मीडिया सनसनी पर अच्छी  फैन फॉलोइंग तैयार कर ली है। एक्ट्रेस नेहा मलिक के इंस्टाग्राम पर 3.3 मिलियन फॉलोअर्स हैं।

ये भी पढ़ें
न सच्चा प्यार मिला न रास आई शादी, 63 साल की उम्र में अकेले जिंदगी गुजार रही संगीता बिजलानी

लगातार फ्लॉप के बाद अब एक्शन मोड में साउथ स्टार प्रभास, जानें किन प्रोजेक्ट पर कर रहे कड़ी मेहनत

हेमा मालिनी ने ठुकरा दी थी इस एक्टर की मोहब्बत, टूटा दिल तो लिया था एक चौंंकाने वाला फैसला

850 साल पुराने इस मंदिर में शादी करेंगे पायल रोहतगी-संग्राम सिंह, फेरे लेने से पहले की खास पूजा

ये क्या पहन सड़कों पर घूमती नजर आई मलाइका अरोड़ा, इस हाल में देख लोग हो रहे कन्फ्यूज, PHOTOS

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos