पवन सिंह की दूसरी पत्नी है दबंग परिवार से, ज्योति सिंह के साथ आसान नहीं होगा एक्टर का तलाक

Published : Nov 06, 2022, 10:39 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क । भोजपुरी स्टार पवन सिंह की दूसरी पत्नी ज्योति सिंह ने एक्टर पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया है। वहीं उन्होंने आरोप लगाया है कि पवन सिंह ने उन्हें खुदकुशी के लिए भी उकसाया है। ज्योति सिंह ने यह भी कहा कि एक्टर ने उन्हें गर्भपात के लिए मजबूर किया है । ज्योति सिंह का आरोप है कि शराब के नशे में उसका पति गाली-गलौज करता है, वहीं उसके साथ मारपीट भी करता है। बलिया शहर थाना प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार सिंह ने रविवार को कहा कि ज्योति सिंह की ओर से शिकायत मिली है और वे मामले की जांच कर रहे हैं। ज्योति सिंह से पार पाना आसान नहीं होगा पवन सिंह के लिए....

PREV
17
 पवन सिंह की दूसरी पत्नी है दबंग परिवार से, ज्योति सिंह के साथ आसान नहीं होगा एक्टर का तलाक

भोजपुरी फिल्म एक्टर पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने उन पर मानसिक उत्पीड़न करने, गर्भपात के लिए मजबूर करने और आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। 

27

 मिडी इलाके की रहने वाली ज्योति सिंह ने अपनी शिकायत में कहा कि उसकी शादी 6 मार्च 2018 को एक्टर से हुई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि शादी के कुछ दिनों बाद पवन सिंह, उनकी मां प्रतिमा देवी और बहन ने उनके लुक को लेकर उन्हें ताना देना शुरू कर दिया।

37

ज्योति ने दावा किया कि उसकी सास ने उसके मामा से मिले करीब 50 लाख रुपये उससे छीन लिए, वह उसे हर दिन गालियां देने लगी।

47

दबंग परिवार से संबंध ऱखने वाली ज्योति सिंह ने आरोप लगाया कि उसे विभिन्न तरीकों से प्रताड़ित करने के अलावा आत्महत्या के लिए उकसाया जा रहा है। शिकायत के मुताबिक जब वह गर्भवती थी तो उसे एक दवा दी गई, जिससे उसका अबार्सन हो गया।

57

राजीतिक परिवार और सांसद चाचा की भतीजी ने आरोप लगाया कि शराब के नशे में उसका पति गाली-गलौज व मारपीट करता था। उसे  आत्महत्या के लिए उकसाने लगा। ज्योति सिंह ने पवन सिंह पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए उसने कहा कि उससे मर्सिडीज कार की मांग की गई थी।

67

ज्योति ने बताया कि उनके पास अपनी शिकायत के सभी सबूत हैं और वह सही समय पर इसे सार्वजनिक करेंगी । उसने 22 अप्रैल को एक फैमिली कोर्ट में एक्टर के खिलाफ भरण-पोषण का मुकदमा दायर किया था, जिस पर पवन सिंह को अदालत ने नोटिस दिया था और 5 नवंबर को सुनवाई में उपस्थित होने के लिए कहा था।

Read more Photos on

Recommended Stories