भोजपुरी गाने और इसका म्यूजिक दिनों दिन पॉप्युलर हो रहा है। वहीं पवन सिंह और अक्षरा सिंह की जोड़ी तो दर्शकों की फेवरेट है। पॉप्युलर सांग "चुम्मा के ज़हर" यूट्यूब पर पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ रहा है। इस रोमांटिक सांग पर फैंस रिएक्शन देते देखे जा सकते हैं ।