नेपोटिज्म पर बोली एक्ट्रेस, सुपरहिट फिल्म के बाद भी मेरे साथ काम नहीं करना चाहते थे मनोज तिवारी

मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद नेपोटिज्म (भाई-भतीजावाद) पर बहस तेज हो गई है। बॉलीवुड से शुरू हुई ये बहस अब भोजपुरी इंडस्ट्री तक पहुंच गई है। अक्षरा सिंह और काजल राघवानी समेत कई एक्ट्रसेस इस मुद्दे पर अपनी आप-बीती सुना चुकी हैं। हाल ही में जहां अक्षरा सिंह ने भोजपुरी में नेपोटिज्म और ग्रुपिज्म के बड़े स्तर पर फैले होने की बात कही थी। वहीं, अब रानी चटर्जी ने भी इस बहस के बीच अपने अनुभव शेयर किए हैं। उन्होंने मनोज तिवारी को लेकर बड़ा खुलासा किया है। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 3, 2020 7:37 AM IST
16
नेपोटिज्म पर बोली एक्ट्रेस, सुपरहिट फिल्म के बाद भी मेरे साथ काम नहीं करना चाहते थे मनोज तिवारी

साल 2004 में मनोज तिवारी के साथ भोजपुरी फिल्म 'ससुरा बड़ा पईसावाला' से करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस रानी चटर्जी का कहना है कि इस मूवी के हिट होने के बाद मनोज तिवारी के पास फिल्मों की लाइन लग गई, लेकिन रानी को कोई कास्ट नहीं करना चाहता था। 

26

उन्हें हर कोई कहता था कि ये इंडस्ट्री में नई हैं और उन्हें एक्टिंग नहीं आती। लोग ये भी कहते कि वो तो हीरोइन की तरह दिखती भी नहीं है। रानी चटर्जी ने आगे कहा कि 'ससुरा बड़ा पईसावाला' ऐतिहासिक फिल्म होने के बावजूद मनोज तिवारी अपनी फिल्मों में सिर्फ हिंदी फिल्मों की एक्ट्रसेज को कास्ट करना चाहते थे। 

36

इसके साथ ही एक्ट्रेस ने सवाल खड़ा करते हुए कहा कि क्या ये संभव है कि ऐतिहासिक फिल्म हो और उस एक्टर और एक्ट्रेस ने साथ में सिर्फ तीन फिल्में की हों। बात को आगे बढ़ाते हुए रानी कहती हैं कि उन्हें फिल्मों में नहीं लिया जाता था। वो भी मान लेती थीं कि नई हैं। उनमें काफी कमी हो सकती है। 

46

रानी को लगता था कि उन्हें अभी काफी कुछ सीखना है। फिल्मों में कास्ट नहीं करने को लेकर उन्होंने इसे चुनौती के तौर पर लिया। एक्ट्रेस ने कहा कि कई बार ऐसा भी हुआ कि फिल्म में उन्हें लेने की बात कहते थे और शूटिंग किसी और हीरोइन के साथ शुरू कर देते थे।

56

रानी चटर्जी ने निरहुआ और रवि किशन को लेकर भी बात की और कहा कि निरहुआ के साथ भी आज तक वो एक भी सोलो फिल्म नहीं कर सकीं। वो उनकी फिल्मों में तभी नजर आईं जब उनके साथ कोई और एक्ट्रेस रही। रवि किशन के साथ तो वो अपनी जोड़ी हिट मानती थीं, लेकिन रानी का मानना है कि उनके साथ भी उन्हें तब काम करने का मौका मिला जब उन्होंने अपनी पहचान बना ली थी।

66

गौरतलब है कि 'ससुरा बड़ा पईसावाला' रानी चटर्जी और मनोज तिवारी की सबसे बड़ी हिट भोजपुरी फिल्म थी। फिल्म की लागत सिर्फ 30 लाख थी, लेकिन इसने बॉक्स ऑफिस पर 9 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी। इसके बाद कई भोजपुरी सिंगर फिल्म बनाने में जुट गए। फिल्म को लाल सिन्हा ने डायरेक्ट किया था। रानी ने जब इस फिल्म में काम किया था तो उनकी उम्र महज 15 साल थी। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos