कभी 12 लोगों के साथ एक छोटे से कमरे में रहते थे रवि किशन, अब है ऐसे आलीशान घर के मालिक, PHOTOS

मुंबई. भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार रवि किशन (Ravi Kishan) 52 साल के हो गए हैं। 17 जुलाई, 1969 को उत्तरप्रदेश के जौनपुर जिले के बिसुईं गांव में जन्मे रवि किशन एक बेहतरीन एक्टर हैं। भोजपुरी फिल्मों के अमिताभ बच्चन कहे जाने वाले रवि किशन मुंबई के गोरेगांव स्थित एक बिल्डिंग के 14वें फ्लोर पर रहते हैं। रवि ने दो डुप्लेक्स को मिलाकर एक घर बनाया है, जिसका साइज 8 हजार वर्गफीट है। इस घर में 12 बेडरूम, डबल हाइट की छत वाला टैरेस और एक जिम के अलावा भी बहुत कुछ है। बता दें कि रवि को मुंबई में अपना घर बनाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी है। नीचे देखें रवि किशन के लग्जीरियस होम की इनसाइड फोटोज...

Asianet News Hindi | Published : Jul 17, 2021 6:26 AM IST
19
कभी 12 लोगों के साथ एक छोटे से कमरे में रहते थे रवि किशन, अब है ऐसे आलीशान घर के मालिक, PHOTOS

एक इंटरव्यू में रवि किशन ने बताया था- यहां तक पहुंचने के लिए मैंने कड़ी मेहनत की है। मैं मुंबई में अपने शुरुआती  दिनों की याद करता हूं, जब मैं एक चॉल के 120 वर्गफुट के रूम में रहता था। वो रूम मैं अपने 12 साथियों के साथ शेयर करता था और आज अकेले मेरे पास 12 बेडरूम का घर है।

29

रवि के इस घर के टैरेस में कई पेड़-पौधे लगे हैं। उन्होंने बताया था- हम यहां चीकू और मिर्चियां उगाते हैं। मेरी पत्नी प्रीति को हरियाली से लगाव है, इसलिए यह सब पेड़-पौधे लगाए गए हैं। मैंने कभी कल्पना नहीं की थी कि कंक्रीट से बनी इस बिल्डिंग की 14वीं मंजिल पर हम ऑर्गेनिक फल और सब्जियां उगाएंगे।

39

रवि किशन अपने घर की टैरेस पर बने गार्डन में अक्सर वर्कआउट और योगा करते हैं। यहां चारों ओर हरियाली देखी जा सकती है।

49

रवि किशन ने अपने इस घर में एक रूम ऐसा बनाया है, जिसमें वे अपने ऑफिस से जुड़े काम कर सके है। इस रूम में बने शेल्फ में ढेर सारी किताबें भी देखने को मिलती है।

59

उनके घर के हर रूम की सजावट देखने लायक है। हर रूम को डिफरें रंगों सजाया गया है।

69

रवि किशन अक्सर घर की बालकनी में खड़े होकर बाहर का नजारा देखते हैं। 

79

उनके इस घर में काफी स्पेस है, जहां के ध्यान  लगाते है और मेडिटेशन करते हैं। 

89

पत्नी प्रीति के साथ उनकी बेहतरीन ट्यूनिंग है। रवि हर त्यौहार फैमिली के साथ घर पर ही सेलिब्रेट करते हैं।

99

रवि किशन के घर का इंटीरियर देखने लायक है। घर की दीवारों पर अलग-अलग रंग का पेंट देखने को मिलता है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos