जब अखबार बेचकर रवि किशन ने खरीदी थी मां के लिए साड़ी, बदले में खूब पड़ी थी मार

Published : Jul 04, 2020, 12:34 PM IST

मुंबई. भोजपुरी से बॉलीवुड और साउथ फिल्मों तक का सफर तय कर चुके एक्टर रवि किशन आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। आज वो भाजपा की टिकट पर गोरखपुर से लोकसभा सांसद हैं। फिल्मों से दूर लोगों की सेवा कर रहे हैं। लेकिन, उनके लिए इस मुकाम पर पहुंचना आसान नहीं था। उन्हें कइ कठिनाइयों का सामना करना पड़ा था। उनका जन्म मुंबई में हुआ था लेकिन, पिता को बिजनेस में घाटा हो जाने की वजह से परिवार को शहर छोड़कर गांव जौनपुर लौटना पड़ा। उस वक्त उनकी उम्र महज 10  साल थी।  

PREV
15
जब अखबार बेचकर रवि किशन ने खरीदी थी मां के लिए साड़ी, बदले में खूब पड़ी थी मार

रवि किशन जितने सफल मुकाम पर हैं, वहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की और जीवन में उतार चढ़ाव का भी सामना किया। रवि के पिता पहले दूध की डेयरी चलाते थे। साथ ही वे ये भी चाहते थे कि रवि भी इसी काम में लगें। मगर उनको इसमें रुचि नहीं थी। एक समय ऐसा आया जब रवि के पिता का बिजनेस ठप्प हो गया था।

25

इसके बाद सभी जौनपुर चले ​गए, यहां आने के बाद उनके परिवार की हालत और भी ज्यादा खराब हो गई। पैसों की तंगी ऐसी थी कि उनके परिवार और उनको मिट्टी से बने मकान में रहना पड़ा। एक इंटरव्यू के दौरान रवि ने कठिन समय की बात करते हुए बताया था कि, उनके पास मां के लिए साड़ी खरीदने के भी पैसे नहीं थे।
 

35

मगर रवि किशन भी कहा मानने वाले थे। उन्होंने 3 महीने तक लगातार अखबार बेचकर मां के लिए साड़ी खरीदी। मगर, अफसोस इसके बदले उन्हें मां के हाथों से थप्पड़ खाना पड़ा। दरअसल, उनकी मां ने सोचा था कि एक्टर किसी गलत रास्ते पर निकल पड़े हैं, इसलिए हैं उनको मार पड़ी।
 

45

लेकिन जब रवि ने मां को सबकुछ सच-सच बताया कि कैसे ये साड़ी उन्होंने मां के लिए खरीदी तो उन्होंने उन्हें गले से लगा लिया और दोनों ही एक-दूसरे से लिपटकर खूब रोए। उस दिन उनकी मां को अपने बेटे पर बड़ा गर्व महसूस हुआ। 
 

55

बता दें कि बचपन से रवि किशन को बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन काफी पसंद थे और आज उनको खुद भोजपुरी सिनेमा का बिग बी कहा जाता है। रवि किशन ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया है, जिसमें 'तेरे नाम', 'फिर हेरा फेरी', 'लक', 'रावन', 'मोहल्ला अस्सी', 'मरजावां' और 'तनु वेड्स मनु' जैसी फिल्में शामिल है।

Recommended Stories