Published : Sep 25, 2022, 06:40 PM ISTUpdated : Sep 25, 2022, 07:04 PM IST
एंटरटेनमेंट डेस्क, Ritesh Pandey's 'Parsadi Rumal Mein' video song went viral : भोजपुरी के सुपरस्टार रितेश पांडे नवरात्रि के आगमन से पहले ही देवी दुर्गा की भक्ति के रंग में डूबे हुए दिख रहे हैं । रितेश तरह-तरह के भक्ति देवी गीत मां जगदंबा को समर्पित अपने फैंस और श्रोताओं के बीच लेकर आते रहे हैं। ऐसे में आज यानि 25 सितंबर को रितेश पांडे एक और देवी गीत ऑडियंस के बीच लेकर आए हैं, जिसके बोल बहुत ही प्यारे हैं । ये एक एक सिचुएशनल देवी गीत है, जिसका टाइटल है 'परसादी रुमाल में'। यह वीडियो सॉन्ग रिद्धि म्यूजिक वर्ल्ड ( Riddhi Music World) के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है।
इस वीडियो में दिखाया गया है कि रितेश पांडे ट्रेडिशनल लुक में अपनी ऑन स्क्रीन पत्नी से कहते हैं कि मैं दशहरा के मेला में जा रहा हूं, क्या लेकर आना है तो एक्ट्रेस बनी पत्नी बोलती है कि "परसादी रुमाल में" बात कर ले आइएगा।
25
यह देवी गीत 'परसादी रुमाल में' सुनने के साथ देखने में बहुत ही शानदार लग रहा है। जैसे कि हम सभी जानते हैं कि नवरात्रि के दसवें दिन दशहरा का मेला होता है और बड़े धूमधाम से मां की आरती हवन पूजा करने के बाद लोग मेला देखने जाते हैं।
35
इस वीडियो का पिक्चराइजेशन बेहद शानदार लोकेशन पर किया गया है, इसमें बहुत सारे कोरस डांसर भी दिख रहे हैं। यह गाना देखकर पूरा माहौल भक्तिमय हो जाता है।
45
'परसादी रुमाल में' को अपनी खास शैली में रितेश पांडे ने गाया है । वहीं पूजा पांडेय ने उनके स्वर में स्वर मिलाया है।
वीडियो देखने के लिए लिंक पर जाएं- लिंकः https://youtu.be/FBrEY4tC6Ec
55
इस देवी गीत को सूरज सिंह ने लिखा है, दीपक दिलकश ने इसका संगीत तैयार किया है। वीडियो डायरेक्टर रवि पंडित हैं।