बॉलीवुड फिल्मों की नकल करके बनाई गईं ये पांच भोजपुरी फिल्में, शाहरुख के रोल में दिखे निरहुआ

एंटरटेनमेंट डेस्क, These five Bhojpuri films were made by copying Bollywood films । भोजपुरी इंडस्ट्री में हर तरह की फिल्मों का निर्माण किया जाता है। कई बॉलीवुड फिल्मों   को भोजपुरी भाषा में रिक्रिएट किया गया है। हिंदी में बनी सुपर हिट फिल्मों की मूल कहानी पर बेस्ड इन मूवी को भोजपुरिया दर्शकों ने बहुत पसंद किया है । हिंदी  फिल्मों से इंस्पायर स्टोरी का फिल्मांकन भले ही उतनी भव्यता से नहीं किया गया हो, पर भोजपुरी एक्टर ने इसमें ठीक वैसे ही भाव प्रकट किए हैं, जैसे ओरजिनल फिल्म में देखने को मिले थे। देखें ऐसी पांच फिल्मों की जानकारी...  

Rupesh Sahu | / Updated: Dec 06 2022, 08:00 AM IST

16
बॉलीवुड फिल्मों की नकल करके बनाई गईं ये पांच भोजपुरी फिल्में, शाहरुख के रोल में दिखे निरहुआ

भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव, पवन सिंह जैसे टॉप स्टार्स ने बॉलीवुड की फिल्मों के रीमेक में काम करके शाहरुख खान, सनी देयोल जैसे एक्टर द्वारा निभाए गए चरित्रों को रिक्रिएट किया है।  

26

बॉर्डर
भारत- पाकिस्तान के युद्ध पर बेस्ड बॉर्डर फिल्म सुपरहिट हुई थी, वहीं भोजपुरी में भी रीमेक बन चुका है।  भोजपुरी भाषा में बनी बॉर्डर फ़िल्म में दिनेश लाल यादव “निरहुआ”  ने सनी देयोल वाली भूमिका निभाई थी। वहीं उनके अपोजिट आम्रपाली दुबे को कास्ट किया गया था। इस मूवी अवधेश मिश्रा, संजय पांडे, सुनील थापा के साथ सुभी शर्मा, विक्रांत सिंह राजपूत, सीमा सिंह ने भी अहम किरदार प्ले किए थे।
 

36

 आज के कारण- अर्जुन
शाहरुख खान और सलमान खान की करन अर्जुन बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्मों में शुमार की जाती है।   वहीं ये मूवी भोजपुरिया भाषा में भी रिक्रिएट की जा चुकी है। इसमें शाहरुख खान और सलमान खान के कैरेक्टर दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ और प्रवेश लाल यादव ने निभाए थे। ये मूवी सुपरहिट साबित हुई थी। इस मूवी में पाखी हेगड़े ने लीड कैरेक्टर प्ले किया था।  

46

सत्या
मुंबई अंडरवर्ल्ड पर बेस्ड सत्या फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी । इसमें ज़बरदस्त क्राइम  सीन फिल्माए गए थे। इस मूवी बड़ी सफलता अर्जित की थी ।  भोजपुरी भाषा में भी सत्या से इंस्पायर एक मूवी का निर्माण किया गया था। इसमें पवन सिंह ने लीडरोल प्ले किया था । फिल्म में अक्षरा सिंह, आम्रपाली दुबे, दया शंकर पांडे, अन्नू उपाध्याय, बिपिन सिंह के साथ उमेश सिंह, लोटा तिवारी, निधि झा  ने अहम भूमिकाएं  निभाई थी।

56

विवाह
राजश्री प्रोडक्शन की विवाह मूवी का रीमेक भोजपुरी में बनाया जा चुका है। शाहिद कपूर और अमृता राव की इस मूवी को बहुत पसंद किया गया था।  भोजपुरी भाषा में इसकी कहानी को विवाह 2 में दिखाया गया था। इस फिल्म ’विवाह 2′ में प्रदीप पांडेय, अक्षरा सिंह के साथ आम्रपाली दुबे ने अहम किरदार अदा किया है।

66

  परिवार
परिवार एक पुरानी मूवी है, जिसकी ज़बरदस्त कहानी ने भोजपुरिया दर्शकों को प्रभावित किया था। भोजपुरी फ़िल्म परिवार के  रिएक्रिएशन में दिनेश लाल यादव “निरहुआ”, प्रवेश लाल यादव, पंकज केसरी, ब्रिजेश त्रिपाठी, पाखी हेगड़े, रानी चटर्जी, मनोज टाइगर जैसे कलाकारों ने अहम रोल अदा किया था । भोजपुरी भाषा की ये मूवी ने बंपर कमाई की थी। 


ये भी पढ़ें : 
खूबसूरती में किसी एक्ट्रेस से कम नहीं है खेसारी की पत्नी, बुरे वक्त में भी हरदम खड़ी रही पति के साथ
The kashmir Files ने तोड़े रिकॉर्ड्स, 3 दिन में कमाई में 325% का उछाल, तीन गुना हुई स्क्रीन्स की संख्या
पति को मारी गोली फिर पत्नी को खिलाए खून से सने चावल, कश्मीरी हिंदुओं की दर्दनाक दास्तां सुन कांप उठेगा कलेजा
The Kashmir Files का प्रमोशन न करना कपिल शर्मा को पड़ा भारी, लोग कर रहे शो का Boycott

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos