बता दें, रियल लाइफ में खेसारी दो बच्चों के पिता है। उनकी बड़ी बेटी कृति और एक बेटा है। कृति भोजपुरी में डेब्यू कर चुकी हैं। उन्होंने खेसारी के साथ फिल्म 'दुल्हनिया गंगा पार के' में उनके और काजल राघवानी के साथ काम किया था। इसके लिए एक्टर की बेटी को अवॉर्ड भी दिया गया था और उनकी एक्टिंग की लोगों ने जमकर तारीफ की थी।