जब इरफान खान के साथ निरहुआ की ऑनस्क्रीन पत्नी ने काम करने से कर दिया था इनकार, ऐसा था रिएक्शन

मुंबई. इरफान खान अब इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं। बॉलीवुड के साथ-साथ भोजपुरी इंडस्ट्री को भी इरफान के जाने से तगड़ा झटका लगा था। ऐसे में हाल ही में भोजपुरी एक्ट्रेस और निरहुआ की ऑनस्क्रीन पत्नी पाखी हेगड़े ने इरफान खान को लेकर बात की है और कहा कि वो उनके लिए गुरु की तरह थे। पाखी ने उनके साथ एक फिल्म में काम करने इनकार कर दिया था तो उन्होंने उनकी तारीफ भी की थी। 

Asianet News Hindi | Published : May 2, 2020 11:05 AM IST
18
जब इरफान खान के साथ निरहुआ की ऑनस्क्रीन पत्नी ने काम करने से कर दिया था इनकार, ऐसा था रिएक्शन

दरअसल, पाखी हेगड़े ने इरफान खान के साथ एक किस्से को शेयर करते हुए कहा कि यह 2008 की बात है। इरफान खान के साथ एक मल्टिस्टारर फिल्म 'दिल कबड्डी' बन रही थी। उसी फिल्म के लिए डायरेक्टर ने पाखी को भी चुन लिया था। 

28

लेकिन, वो रोल को लेकर संतुष्ट नहीं थीं। ऐसे में एक्ट्रेस आनाकानी कर रही थीं। उन्होंने आगे बताया कि कुछ दिन बाद उनके मैनेजर से इरफान खान ने खुद ही पूछा लिया कि अरे यार जब डायरेक्टर ने उस रोल के लिए पाखी को चुन लिया है तो फिर वह काम क्यों नहीं करना चाहती हैं। 

38

इस पर पाखी हेगड़े के मैनेजर ने कहा कि उन्हें रोल हल्का लग रहा है और वह भोजपुरी में फिलहाल इससे बेहतर रोल कर रही हैं। पाखी आगे बताती हैं कि एक दिन उनके मैनेजर का फोन आया था और उन्होंने बताया कि इरफान उनकी तारीफ कर रहे थे।

48

इरफान खान से तारीफ मिलने वाली बात सुनते ही वो उछल पड़ीं। फिर एक्ट्रेस ने पूछा पर क्यों ? तब उन्होंने बताया कि जिस रोल के लिए उन्होंने फिल्म मना कर दी, इसे लेकर इरफान खुश थे। उनका कहना था कि पाखी को समझ है कि क्या भूमिकाएं करनी है और क्या नहीं।

58

पाखी आगे कहती हैं कि इसके बाद से ही उन्होंने तय कर लिया कि आगे भी वो दिल की ही सुनेंगी। अगर इतना बड़ा एक्टर उनके इस बात से प्रभावित हो सकता है तो जिंदगी भर उन्हें इस पर अमल करना चाहिए। 

68

एक्ट्रेस बताती हैं कि यह यादें कुछ ऐसी हैं, जिससे हमेशा वो इरफान को अपने आसपास पाएंगी।

78

इरफान की एक्टिंग की तारीफ करते हुए पाखी ने कहा कि वह जिस तरह किरदार में डूब जाते थे उनकी भी वही कोशिश रहती है। वो चाहती हैं कि कभी वो दिन आए जब पाखी भी एक्टिंग में कुछ तो उनके स्तर तक पहुंच पाएं। 

88

पाखी कहती हैं कि वहां थोड़ा यह मुश्किल हो सकता है, लेकिन वो इसके लिए कोशिश करेंगी तो शायद और बेहतर ही होती जाएंगी।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos