Year Ender 2022 : 'पतरी कमरिया' से लाल घाघरा तक, 5 भोजपुरी गानों ने लूट ली इंटरनेट की महफिल

Published : Dec 23, 2022, 08:52 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क, Year Ender 2022: भोजपुरी इंडस्ट्री बहुत तेज़ी से पॉप्युलैरिटी हासिल कर रही है । रीज़नल सिनेमा को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है । भोजपुरी आर्टिस्ट की भी फैन फॉलोइंग भी लगातार बढ़ती जा रही है । इसकी सबसे बड़ी वजह इस इंडस्ट्री के बेहद लोकप्रिय गाने है। यू ट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म पर खेसारी लाल यादव, पवन सिंह, दिनेश लाल यादव निरहुआ, अक्षरा सिंह,आम्रपाली दुबे, मोनालिसा जैसी दर्जनों कलाकारों के गाने रिलीज़ होते ही वायरल हो जाते हैं। इस खबर में हम आपको ऐसे पांच गानों की जानकारी दे रहे हैं, जिन्होंने साल 2022 में बंपर व्यूज़ हासिल किए हैं.... 

PREV
16
Year Ender 2022 : 'पतरी कमरिया' से लाल घाघरा तक, 5 भोजपुरी गानों ने लूट ली इंटरनेट की महफिल

भोजपुरी के टॉप सिंगर्स ने इस साल अपने नए गानों से इंटरनेट पर कोहराम मचा दिया,  खेसारी लाल यादव और पवन सिंह जैसे सिंगर्स के गानों ने तो बहुत कम वक्त में 100 मिलियन व्यूज़ क्रॉस कर लिए। खेसारी लाल के दो लेटेस्ट सांग ने साल 2022  के टॉप 10 में भी जगह बनाई है। 
 

26

खेसारी लाल यादव, शिल्पी राज का ले आई कोका कोला
भोजपुरी इंडस्ट्री में इस साल 'ले ले आई कोका कोला' गाने ने धूम मचा दी, खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज के गाए इस गाने ने तो इंटरनेट पर लंबे समय तक कब्जा ही कर लिया था । यूट्यूब की टॉप 10 की लिस्ट में यह गाना व्यूज़ के मामले में पांचवे स्थान पर रहा था।  इसने अकेले यूट्यूब पर 318 मिलियन व्यूज हासिल किए हैं। 

36

नथुनिया
खेसारी लाल यादव और गायिका प्रियंका सिंह  के गाए  'नथुनिया' सांग ने जमकर  व्यूज़ हासिल किए हैं । नथुनिया गाने ने यूट्यूब की मोस्ट व्यूज लिस्ट में जगह बनाई है। 260 मिलियन व्यूज हासिल करने वाले नथुनिया को टॉप 10 की लिस्ट में 10वां स्थान हासिल किया है।

46

लाल घाघरा
पवन सिंह और शिल्पी राज का भोजपुरी गाना 'लाल घाघरा' भी दर्शकों को बहुत पसंद आया है। यूट्यूब पर इस सांग को 135 मिलियन व्यूज मिले हैं। इस गाने में पवन सिंह के साथ भोजपुरी की नोरा फतेही कही जाने वाली नम्रता मल्ला ने हॉट डांस मूव्स दिखाए थे ।   

56

ठुमका लगाव चल तबला पे
खेसारी लाल यादव भोजपुरी के सबसे कामयाब स्टार की लिस्ट में शामिल हो चुके हैं। उनके और शिल्पी राज के गाए गाने अक्सर चार्ट बस्टर में टॉप पर पहुंच जाते हैं। साल 2022 में 'ठुमका लगाव चल तबला पे' ने जमकर धूम मचाई है। इसमें खेसारी के साथ नम्रता मल्ला ने ज़ोरदार ठुमके लगाए हैं। यूट्यूब पर इस वीडियो को अब तक 59 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले हैं। 

66

पतरी कमरिया
इस  समय हिंदी भाषा का पतरी कमरिया गाना का रील में जमकर इस्तेमाल किया जा रहा है । वहीं भोजपुरी गाना 'पतरी कमरिया' ने भी दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया है। रितेश पांडे और अंतरा सिंह की आवाज में पतरी कमरिया आय हाय हाय' गाने को अब तक 6 मिलियन से ज्यादा व्यूज  हासिल किए हैं।

ये भी पढ़ें- 
OSCAR 2023 : RRR-CHHELLO SHOW ऑस्कर के लिए शॉर्ट लिस्ट, कंतारा के लिए भेजा नॉमिनेशन
इंडस्ट्री के लोगों ने ही किया तबाह, सपोर्ट करने वालों को दी धमकियां, जब गोविंदा ने किया था खुलासा
फिर स्क्रीन पर साथ दिखेंगे बॉलीवुड के Ram Lakhan, इस डायरेक्टर की फिल्म में ऐसा होगा दोनों का रोल
देश की 5 सबसे बड़ी फिल्म इंडस्ट्रीज का हाल, No.1 पर रहने वाली बॉलीवुड अब इन दो से फ़िसड्डी

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories