खेसारी लाल यादव, शिल्पी राज का ले आई कोका कोला
भोजपुरी इंडस्ट्री में इस साल 'ले ले आई कोका कोला' गाने ने धूम मचा दी, खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज के गाए इस गाने ने तो इंटरनेट पर लंबे समय तक कब्जा ही कर लिया था । यूट्यूब की टॉप 10 की लिस्ट में यह गाना व्यूज़ के मामले में पांचवे स्थान पर रहा था। इसने अकेले यूट्यूब पर 318 मिलियन व्यूज हासिल किए हैं।