पटना (Bihar) । बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर पंकज त्रिपाठी (Actor Pankaj Tripathi) लंबे संघर्ष के बाद बुलंदियों पर पहुंचने वाले कलाकारों में से एक हैं, जो बिहार के निवासी हैं। हालांकि उनके माता-पिता का मन मुंबई ( Mumbai) में नहीं लगा तो वे वापस गांव चले आए हैं। इसके बाद से उन्हें भी गांव की याद आने लगी है और उन्होंने भी रिटायरमेंट का प्लान बनाना शुरू कर दिया है। कुछ दिन पहले एक इंटरव्यू में खुद उन्होंने बताया था कि एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कहने के बाद वह खेती-किसानी करेंगे। बताते हैं कि कभी पेड़ के नीचे पढ़ाई करने बाद किसी तरह मुंबई पहुंचने वाले पंकज को एक कमरे में ही पत्नी के साथ जिंदगी गुजारनी पड़ रही थी। इस दौरान उनके जीवन में एक समय ऐसा भी आया था कि उनकी जेब में इतने पैसे नहीं थे कि वह अपनी पत्नी का जन्मदिन मना सके। लेकिन, अपने संघर्ष के बदौलत आज उन्होंने अलग पहचान बना ली और वे इस समय बिहार में खादी के ब्रांड अम्बेसडर भी है। आइये जानते हैं फिल्म 'मिर्जापुर' में बेहतरीन एक्टिंग करने वाले बिहार के इस लाल के संघर्ष से लेकर सफलता तक की पूरी कहानी।