ऐसी नहीं देखी होगी दीवानगी, सीएम नीतीश की जीत पर अपनी उंगलियां काटकर बलि चढ़ाता है ये शख्स

जहानाबाद (Bihar) । ऐसी दीवानगी आपने शायद नहीं देखी होगी और न ही सुनी होगी। जिसे सनकी भी लोग कह रहे हैं। लेकिन, वो नीतीश कुमार के सीएम बनने पर खुशी-खुशी अपनी एक-एक अंगुलियां काट कर उसे गौरेया बाबा को चढ़ा दे रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 16 नवंबर उसने अपनी चौथीं अंगुली काटकर बलि दी है। जिसके बारे में आज हम आपको बता रहे हैं।

Asianet News Hindi | Published : Nov 24, 2020 7:09 AM IST
15
ऐसी नहीं देखी होगी दीवानगी, सीएम नीतीश की जीत पर अपनी उंगलियां काटकर बलि चढ़ाता है ये शख्स

अनिल कुमार शर्मा उर्फ अली बाबा जहानाबाद के घोसी थाना इलाके में आने वाले वैना गांव के हैं। जिनकी उम्र 45 साल है। साल 2005 में सबसे पहले अपनी उंगली काट कर गौरेया बाबा को चढ़ाई थी। इसके बाद से ये सिलसिला जारी है।

25


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अनिल कुमार शर्मा ने गौरैया बाबा से मान्यता मांग रखी है कि वो चुनावी जीत का सेहरा नीतीश कुमार के सर बांधेंगे तो अपनी एक उंगली काटकर उन्हें समर्पित कर देंगे। ऐसे में जब भी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सत्ता पर काबिज होते हैं, तब वो अपनी एक अंगली काट कर गोरैया बाबा के सामने पेश कर देते हैं।
 

35

अंगुली काटे जाने की सूचना पर पहुंचे मीडिया वालों को उसने कहा कि अगर इस बार नीतीश कुमार की सरकार नहीं बनती तो वो अपनी गर्दन भी काट लेता। 
(फोटो में सीएम नीतीश कुमार)

45

अनिल कुमार ने कहा कि जिस तरह से एग्जिट पोल में नीतीश कुमार को हारते हुए दिखाया जा रहा था उससे वह इतना गमगीन हो गया कि उसने 4 दिनों तक है खाना पीना भी छोड़ दिया था।
(फोटो में सीएम नीतीश कुमार)

55

अनिल ने बताया कि जब तक सीएम उससे नहीं मिलेंगे वो अपना इलाज भी नहीं कराएगा। वहीं, गांव के लोगों ग्रामीणों ने बताया कि वो कहीं बाहर काम करता था। लेकिन बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही गांव आकर उसने अपनी संपत्ति बेची और फिर नीतीश कुमार का प्रचार करने लगा।
(फोटो में सीएम नीतीश कुमार)

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos