पप्पू यादव का प्यार शुरू-शुरू में एकतरफा था। जेल बाहर आने के बाद उन्होंने रंजीता को इंप्रेस करने की बहुत कोशिशें कीं। लंबे समय तक प्रयास करने के बावजूद समय पप्पू यादव, रंजीता के दिल में जगह नहीं बना पाए थे। तक एक तरफा प्यार में पागल पप्पू ने मायूस होकर खुदकुशी तक की कोशिश की थी। हालांकि इस कदम के बाद रंजीता भी उन्हें चाहने लगी।(फाइल फोटो)