पहले फेज की 71 सीटों पर एनडीए और महागठबंधन के जो 142 कैंडिडेट्स खड़े हुए हैं, उनमें से 103 ऐसे हैं, जिनके पास 1 करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति है। इनमें एनडीए की ओर से 71 प्रत्याशी उतारे गए हैं, जिनमें शामिल भाजपा ने 29 में 17, जदयू ने 35 में 29 , हम के 6 में 1, वीआईपी ने एक में एक ऐसे प्रत्याशी को उतारा है,जिसकी संपत्ति एक करोड़ से अधिक हैं। (फोटो में मनोरमा देवी)