पटना (Bihar) । बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar assembly elections) तीन चरणों में होगा। 28 अक्टूबर को होने वाले पहले चरण के चुनाव के लिए नामांकन का दौर समाप्त हो गया। 71 सीटों पर होने वाले इस चुनाव के लिए 1,057 कैंडिडेट्स ने नामांकन किया है। ऐसे में इन प्रत्याशियों के अपने संपत्ति का भी ब्यौरा दिया है, जिनमें सबसे अमीर जेडीयू की मनोरमा देवी (Manorama Devi ) हैं, जिनके पास 89.7 करोड़ रूपए की संपत्ति है। बता दें कि बता दें कि साल 2015 में मनोरमा देवी जब विधान परिषद का चुनाव लड़ रही थीं, तब उन्होंने अपने एफिडेविट में 12.24 करोड़ रुपए संपत्ति बताई थी। बता दें कि इसी साल उनके बाहुबली पति बिंदेश्वरी उर्फ बिंदी यादव (Bindi Yadav) की कोरोना से मौत हो गई थी।