बिहार चुनाव परिणाम आने के बाद देखिए कहीं खुशी-कहीं गम की कुछ रोचक तस्वीरें

पटना (Bihar ) । बिहार विधानसभा चुनाव के 243 सीटों के नतीजे  सामने आ गए हैं। अबतक जीती हुई घोषित सीटों में से एनडीए को 125, महागठबंधन को 110 और एआइएमआइएम, बसपा व दूसरे दलों को 8 सीटें मिली है। इस तरह एनडीए ने बहुमत हासिल कर लिया है। इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार की जनता और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई दी है। दूसरी ओर चुनाव परिणाम आने के बाद एनडीए समर्थकों में खुशी का माहौल हैं, जबकि दूसरी ओर एग्जिट पोल में पूर्ण बहुमत पाने की संभावनाओं को लेकर उत्साहित आरजेडी कार्यकर्ताओं में निराशा साफ देखी जा रही है। ऐसे में हम आपको चुनाव परिणाम आने के बाद की रोचक तस्वीरें दिखा रहे हैं।
 

Asianet News Hindi | Published : Nov 11, 2020 6:08 AM IST / Updated: Nov 11 2020, 12:37 PM IST

118
बिहार चुनाव परिणाम आने के बाद देखिए    कहीं खुशी-कहीं गम की कुछ रोचक तस्वीरें

एनडीए के बहुमत मिलने पर कुछ इस तरह स्कूटी पर पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार का मुखौटा लगाकर घूम रहे कार्यकर्ता।

218

बीजेपी के ज्यादा सीटे जीतने पर शंख बजाकर जश्न मनाते कार्यकर्ता। 

318

एनडीए के बहुमत मिलने पर आतिशबाजी करते कार्यकर्ता। 

418

पीएम नरेंद्र मोदी की मुखौटा लगाकर जीत का जश्न मनाते कार्यकर्ता।

518

पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास के सामने कुछ इस हाल में पड़ा था निराश एक कार्यकर्ता, जिसे रिक्शे से भेजा गया घर। 

618

एनडीए कोे बहुमत मिलने पर कार्यकर्ताओं द्वारा बजवाया जा रहा है ढोल। 

718

अपने खुशी का इजहार करती महिला भाजपा नेता-कार्यकर्ता।

818

अपने खुशी का इजहार करती बीजेपी महिला कार्यकर्ता।

918

मोकामा से चौथीं बार आरजेडी के टिकट पर विधायक बने अनंत सिंह के घर जश्न का माहौल। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 15 हजार से अधिक लोगों के खाने की हुई व्यवस्था। बता दें कि जेल के अंदर से चुनाव जीते हैं अनंत सिंह।

1018

बीजेपी के ज्यादा सीटे पाने से जश्न मनाती महिला नेता-कार्यकर्ता।

1118

बीजेपी के ज्यादा सीट जीतने पर कुछ इस तरह झंडा लहराते हुए अपने खुशी का इजहार करती महिला।

1218

एक सेल्फी हो जाए। जी हां मतगणना के बाद कुछ इस तरह सेल्फी लेते मुस्लिम बंधु।

1318

महागठबंधन के सत्ता में आने के बाद निराश होकर लौटता आरजेडी कार्यकर्ता।

1418

नीतीश कुमार के लगातार चौथीं बार सीएम बनाने की खबर पर जश्न मनाते जेडीयू कार्यकर्ता।

1518

हसनपुर से चुनाव जीतने के बाद लोगों के बीच जाते तेज प्रताप यादव।

1618

ज्यादा सीटे जीतने के बाद जुलूस निकालकर जश्न मनाते जेडीयू के नेता-कार्यकर्ता।

1718

बीजेपी के कार्यालय पर जश्न मनाते जेडीयू के कार्यकर्ता।

1818

मतगणना के दौरान कुछ इस तरह से आरजेडी कार्यालय के बाहर दिख रही थी भीड़। 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos