अपने 'अर्जुन' के साथ तेजप्रताप यादव ने किया ऐसे नामांकन, माथे पर लगा था तिलक

Published : Oct 13, 2020, 01:36 PM ISTUpdated : Oct 13, 2020, 02:10 PM IST

पटना (Bihar,) । बिहार विधानसभा की 243 सीटों पर तीन चरण में वोटिंग होनी है। दूसरे चरण के लिए नामांकन का काम अंतिम चरण में है। आज आरजेडी के उम्मीदवार तेज प्रताप यादव  हसनपुर सीट से नामांकन दाखिल किए। वे अपने माथे पर तिलक लगाए थे। उनके साथ तेजस्वी यादव  समेत आरजेडी के अन्य बड़े नेता मौजूद थे। नामांकन के बाद दोनों भाई चुनावी सभा करेंगे। बताते चले कि इस बार तेज प्रताप ने महुआ को छोड़ हसनपुर से चुनाव लड़ रहे हैं। जबकि तेजस्वी यादव इस बार भी राघोपुर से चुनाव लड़ेंगे।

PREV
17
अपने 'अर्जुन'  के साथ तेजप्रताप यादव ने किया ऐसे नामांकन, माथे पर लगा था तिलक

बताते चले कि तेज प्रताप यादव एक दिन पहले ही रोसड़ा पहुंच गए थे, जबकि विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी अपने चुनावी अभियान की शुरुआत करने समस्तीपुर के ही रोसड़ा आज आए। 
 

27

नामांकन के बाद तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव चुनावी सभा करेंगे। वहीं, तेजस्वी यादव ने कहा कि मैं 18 महीने नीतीश कुमार का डिप्टी सीएम रहा हूं और मेरे विभाग में पूरा बजट खर्च किया गया है। भ्रष्टाचार को रोकने के लिए उन्होंने अलग से टीम बनाई थी। आज नीतीश कुमार यह क्यों नहीं कहते कि जो-जो डिपार्टमेंट मैं देखता था उसमें किस तरह का काम हुआ है।
 

37

तेजस्वी यादव ने कहा कि सुशासन की ढोल पीटने वाली नीतीश सरकार हर बिंदु पर फेल है। वह हमारे बेरोजगारी के सवाल को हास्यस्पद बताते हैं लेकिन उनको जबाब देना होगा कि आखिर पलायन क्यों हुआ?

47

नामांकन स्थल के बाहर कड़ी धूप में डटे हैं राजद समर्थक। लगातार कर रहे नारेबाजी। वहीं, तेज प्रताप ने कहा कि जन समर्थन हमारे साथ है। इस बार तेजस्वी यादव की सरकार बनाना है। हसनपुर की जनता पूरा प्यार दे रही है। 

57

नामांकन के पहले एशियानेट हिंदी के एक खबर को Retweeted कर तेज प्रताप ने कहा कि बिहार के भावी मुख्यमंत्री भाई @yadavtejashwi (अर्जुन) को साथ लेकर 140 - हसनपुर विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन दर्ज कराने के लिए पहूँच चुका हूँ।

67

नामांकन स्थल पर फोर्स तैनात है। डीएसपी लगातार सुरक्षाकर्मियों को विशेष निर्देश दे रहे हैं।

77

इसी नामांकन कक्ष में हुआ तेजस्वी यादव का पर्चा दाखिला।

Recommended Stories