डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद के पास वित्त मंत्रालय, वाणिज्यिक कर,पर्यावरण और जंगल, सूचना प्रौद्योगिकी, आपदा प्रबंधन और शहरी विकास विभाग की जिम्मेदारी है। इनके शिक्षा की बात करें तो वे 12वीं पास हैं। चुनाव आयोग को दिए गए हलफनामे में दी गई जानकारी के अनुसार, वे व्यापार और कृषि भी संभालते हैं। इनके पास कुल संपत्ति 1.9 करोड़ रुपए है। इनका राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से पुराना रिश्ता रहा है।