पटना (Bihar) । बिहार में आज नीतीश सरकार की पहली कैबिनेट की बैठक हुई। मीटिंग में फैसला लिया गया कि इस सरकार का पहला विधानसभा सत्र 23 से 27 नवंबर तक चलेगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक- सभी कैबिनेट मंत्रियों को विभाग का बंटवारा कर दिया गया है। इनमें इंजीनियरिंग तक की पढ़ाई करने वाले सीएम ने अपने पास गृह मंत्रालय और सामान्य प्रशासन जैसे विभाग रखे हैं। 12वीं तक पढ़े डिप्टी सीएम तार किशोर को पर्यावरण, वन, सूचना प्रौद्योगिकी, आपदा प्रबंधन और शहरी विकास की जिम्मेदारी दी गई है। जबकि 8वीं पास मुकेश साहनी को पशुपालन, मत्स्य विभाग का कैबिनेट मंत्री बनाया गया है। आइये जानते हैं किस मंत्री को दी गई किस विभाग की जिम्मेदारी और क्या है उनका इतिहास।