चिराग ने कहा था कि चुनाव है, लेकिन पापा की तबियत की वजह से उन्हें छोड़कर बिहार नहीं आ पा रहा हूं। कई मीटिंग भी उन्हें रद्द करने पड़े। इसी हफ्ते पार्टी संसदीय दल की बैठक थी, लेकिन चिराग को पिता के खराब तबियत की जानकारी मिली और उन्हें मीटिंग छोड़कर जाना पड़ा। उनके साथ उनके चचेरे भाई प्रिंस राज भी थे।