हम के अध्यक्ष जीतनराम मांझी असलहों के भी शौकीन हैं। उनके पास एक दोनाली बंदूक और एक रायफल है। मांझी के पास जो एम्बेसडर कार है, उसकी कीमत 2015 में 1.25 लाख थी। लेकिन, अब घटकर 1.10 लाख रह गई है। हालांकि उनके पास एक स्कॉर्पियो भी है, जिसकी कीमत पिछले चुनाव के समय 4.5 लाख रुपए थी, मगर इस बार उसकी कीमत 1 लाख रुपए बढ़कर 5.5 लाख रुपए हो गई है।