उधर, यह चर्चा थी कि जेडीयू चंद्रिका की बेटी ऐश्वर्या को तेजस्वी या तेजप्रताप, किसी एक के खिलाफ उम्मीदवार बना सकती है। जेडीयू की ये योजना लालू परिवार को एक ही विधानसभा सीट में घेरने की है। ऐश्वर्या के बहाने पूरे राज्य में माहौल बनाने की बात से भी इंकार नहीं किया जा सकता।